सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमने काफी परिश्रम किया है, स्कूल का फीस नहीं दे पाया तो रात में ऑटो रिक्शा चलाया |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / गाजीपुर | जिले के नसरतपुर गांव में आज जनसभा को संबोधित करते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमने काफी परिश्रम किया है, स्कूल का फीस नहीं दे पाया तो रात में ऑटो रिक्शा चलाया, ऑटो छोड़ कर सब्जी बेचा तीन साल कॉमर्शियल खेती किया। भाई की सर्विस लगी, खेती बंद कर दिया। नहर विभाग में मेठ का काम किया पर चोरी नहीं किया और आज टेम्पू चलाते-चलाते सरकार चला रहे हैं।