लायन्स आई बैंक का नेत्रदाता सम्मान समारोह भव्य रुप से हुआ आयोजित
Harvansh Patel9/03/2024 10:37:00 am
टण्डन नर्सिंग होम मे लायन्स डिस्ट्रिक्ट 321 E के तत्वावधान में लायन्स आई बैंक का नेत्रदाता सम्मान समारोह भव्य रुप से आयोजित हुआ।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / साक्षी सेठ वाराणसी: 39 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अवसर पर बड़ी पियरी स्थित ,टण्डन नर्सिंग होम मे लायन्स डिस्ट्रिक्ट 321 E के तत्वावधान में,दिनांक 1.9.24 को लायन्स आई बैंक का नेत्रदाता सम्मान समारोह भव्य रुप से आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथी आई एम एस ,बी एच यू के डायरेक्टर डॉ एस एन शंखवार विशिष्ट अतिथी पूर्व वाइस चांसलर दो चंद्रकला पाडिया सम्मानित अतिथी अम्बरीष सिंह भोला थे।