चहनियां विकास खंड के क्षेत्र पंचायत सभागार में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक संयुक्त बैठक प्रधानमंत्री आवास के पात्रों के चयन के संदर्भ में की गई।
बोले चहनियां ब्लॉक प्रमुख अरुण- दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उन्हें दिलाएं पीएम आवास
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / वरिष्ठ संवाददाता राकेश यादव रौशन / चंदौली। जनपद के चहनियां विकास खंड के क्षेत्र पंचायत सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक संयुक्त बैठक प्रधानमंत्री आवास के पात्रों के चयन के संदर्भ में आहूत की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि सभी गरीबों का अपना पक्का मकान हो। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी लोग अपने ग्राम पंचायतों में जो गरीब हैं, उनकी पात्रता सूची बनाने व पात्र लोगों को चिन्हित कर उनको अपनी छत दिलाने का कार्य करे। सरकार द्वारा गरीबों की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को ईमानदारी से धरातल पर उतारने का प्रयास कर रही है ।
यह सौभाग्य है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी गरीबों को पक्का छत दे रहे हैं। आज से ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सभी लोग मिलकर गांव में सर्वे कर गरीबों को पक्का छत दिलाने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें। हम चाहते कि विकास को लेकर हम जनपद में ही नहीं पूरे प्रदेश में नंबर एक स्थान बनाएं।
खंड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास का सर्वे शुरू होने वाला है। आप सभी लोग आश्रय विहीन, भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले, हाथ से मैला ढोने वाले परिवार, अनुसूचित जाति, अनु० जनजाति के परिवार, कच्ची दीवारों कच्ची छत के साथ केवल एक कमरा,16 से 59 साल के बीच कोई वयस्क सदस्य नहीं हैं और जहां पुरुष सदस्य नहीं हैं वहां महिला मुखिया परिवार, दिव्यांगजन सदस्य एवं परिवार में अन्य कोई शारीरिक रूप से सक्षम वयस्क सदस्य नहीं हैं |
आदिम जनजाति समूह, वैधानिक रूप से मुक्त कराये गये बंधुआ मजदूरो का अनुपालन करते हुए वर्ष 2024-25 से 2028 तक बनने वाली पात्रता सूची देते हुए प्रत्येक लाभार्थी अपने ग्राम पंचायतों में खुलीं बैठक कर उनको आवास दिलाने का प्रयास करें। जो भी सहयोग कि जरूरत है तो हमें तत्काल सूचित करें, भरपूर सहयोग दिया जाएगा।
इस दौरान ज्वाइंट बीडीओ ओमप्रकाश, एकाउंटेंट जितेन्द्र कुमार, आईएसबी नित्यानंद सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, मनोज कुमार, ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह, जयराम शास्त्री, दिलीप कुमार, अजीत सिंह, रिंकु गुप्ता, रामआशीष यादव, राजेश गुप्ता, सिद्धार्थ मोर्या, अभय यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविकांत चौहान, संजय चौरसिया, सतीश भारतीय, मुकेश खरवार, हज़ारी लाल, रामनरेश यादव, अक्षय यादव, राजेश यादव, राकेश राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।