बलुआ थाना क्षेत्र के नाथुपुर के 42 वर्षीय सैनिक अजय कुमार सिंह का बुधवार को बीमारी से निधन हो गया । मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया । उनका इलाज दिल्ली आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा था ।
![]() |
फाइल फोटो अजय सिंह |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /वाराणसी मण्डल ब्यूरो चीफ सुग्रीव कुमार /चहनियां, चन्दौली | बलुआ थाना क्षेत्र के नाथुपुर के 42 वर्षीय सैनिक अजय कुमार सिंह का बुधवार को बीमारी से निधन हो गया । मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया । उनका इलाज दिल्ली आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा था ।
नाथुपुर ( टाण्डाकला ) के रहने वाले अजय कुमार सिंह पुत्र विजय शंकर सिंह बीएसएफ में हवलदार के पद पर थे । 2002 में वाराणसी से भर्ती हुए । 2003 में पोस्टिंग जम्मू में हुई । इसके बाद कई जगह ड्यूटी किये । इधर विगत कई दिनों से बीमारी चल रहे थे । उन्हें मेरठ में ही भर्ती कराया गया ।
हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । जहां बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी । मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया । इनके एक ग्यारह वर्षीय पुत्र हर्ष सिंह है । पिता विजय शंकर सिंह,माता मीरा सिंह,पत्नी प्रीति सिंह,भाई धनंजय सिंह,मृत्युंजय सिंह आदि परिजनों का रोकर बुरा हाल है ।