चंदौली : पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार की बच्चों को हाकी खेलना सीखा रहे हैं खेल गुरु जी

चंदौली : पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार की बच्चों को हाकी खेलना सीखा रहे हैं खेल गुरु जी

परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को कबड्डी, बालीबाल,कुश्ती,दौड़,खो -खो का खेल पिछले कई सालों से खेलाया जा रहा है। लेकिन अब एक खेल टीचर ने निजी खर्चे से पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार की छात्राओं को हाकी खेलना सीखा रहे हैं ।

चंदौली :  पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार की बच्चों को हाकी खेलना सीखा रहे हैं खेल गुरु जी

मुख्य बातें :- 

बीईओ अवधेश राय ने बताया - पूर्व माध्यमिक विद्यालय में खेल को काफी मिल रहा बढ़ावा

कक्षा 6 से आठवीं तक छात्राओं के साथ ही छात्रों को भी दिया जा रहा है प्रशिक्षण

छात्र राजन कुमार राय का कबड्डी में प्रदेश स्तरीय टीम में हो चूका है सेलेक्शन 

शिक्षक के सहयोग में ग्राम प्रधान व ग्रामीण रहे दे रहे हैं भरपूर सहयोग, खेल गुरु हो चुके हैं सम्मानित  

सकलडीहा / चंदौली  । परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को कबड्डी, बालीबाल,कुश्ती,दौड़,खो -खो का खेल पिछले कई सालों से खेलाया जा रहा है। लेकिन अब एक खेल टीचर ने निजी खर्चे से पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार की छात्राओं को हाकी खेलना सीखा रहे हैं । वे प्रयास करके विद्यालय में खेल का मैदान भी तैयार करवा लिया है। 

वह चाहते हैं कि जनपद की छात्राएं हाकी खेलने के लिए मंडल से चुनकर प्रदेश का नेतृत्व भी करें। जिसके लिए सुबह - शाम छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिक्षक के सहयोग में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। हाकी खेलने के लिए छात्राओं के साथ ही छात्र भी जी जान से जुट गए हैं।

चंदौली :  पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार की बच्चों को हाकी खेलना सीखा रहे हैं खेल गुरु जी

पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक व खेल शिक्षक अरुण रत्नाकर खेल में काफी दिलचस्पी रखते हैं ।इनके  प्रयास से ही विद्यालय का छात्र राजन कुमार राय का कबड्डी में प्रदेश स्तरीय टीम में सेलेक्ट हो गया है। पिछले दिनों गाजीपुर में हुए मंडल स्तरीय खेलकूद में विजेता बनकर मिर्जापुर में होने वाले प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में अपना चयन करवा लिया है। 


जनपद से हाकी के खिलाड़ी नहीं होने से खेल शिक्षक परेशान चल रहे थे। उन्होंने अपने खर्च से छात्राओं को किट हाकी उपलब्ध करवा कर खेल मैदान को भी तैयार करवा प्रशिक्षण दे रहे है। कक्षा 6 से आठवीं तक छात्राओं के साथ ही छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खेल शिक्षक अरुण रत्नाकर ने बताया कि टीम लगातार अपनी तैयारी को मजबूत कर रही है। छात्राओं ने हाकी खेल को लेकर रुचि दिख रही है।

चंदौली :  पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार की बच्चों को हाकी खेलना सीखा रहे हैं खेल गुरु जी

 अगले सत्र में जनपद व मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद की ओर से हाकी खेल के लिए भी खिलाड़ी तैयार हो जाएंगे। वही बीईओ अवधेश राय ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार में खेल को काफी बढ़ावा मिलता रहता है।


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |