विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद की कार्य योजना प्रस्तावित बैठक शुक्रवार को अपराह्न 1:00 बजे चेंबर नंबर ए 3 तृतीय तल त्रिभुवन उपाध्याय भवन उच्च न्यायालय इलाहाबाद में आयोजित की गई।
प्रयागराज / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद की कार्य योजना प्रस्तावित बैठक शुक्रवार को अपराह्न 1:00 बजे चेंबर नंबर ए 3 तृतीय तल त्रिभुवन उपाध्याय भवन उच्च न्यायालय इलाहाबाद में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम संयोजक उच्च न्यायालय इलाहाबाद अरविंद कुमार भारद्वाज के द्वारा वार्षिक कार्य योजना प्रस्ताव का मसौदा सबके समझ प्रस्तुत किया गया। जिसमें बृजेश प्रताप सिंह सहसंयोजक काशी प्रांत जय राज सिंह तोमर एवं कविता तोमर सह संयोजक विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद के सुझाव एवं विचार विमर्श के उपरांत वार्षिक कार्य योजना को वास्तविक स्वरूप प्रदान किया गया।
पहला : योजना के रूप मासिक योजना बैठक का निर्धारण प्रत्येक माह के द्वितीय बृहस्पतिवार को स्वयं 4:00 बजे न्यू कमेटी हाल में आयोजित की जाएगी |
दूसरा : संगठन के प्रचार प्रसार हेतु हिंदू त्यौहार यथा नवरात्रि दशहरा एवं दीपावली पर के उपलक्ष में उच्च न्यायालय के गेट नंबर 3 ए, 3बी गेट नंबर 4 और 5 और हनुमान मंदिर चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ का बैनर लगाया जाएगा |
तीसरा : इसके साथ ही हिंदू नववर्ष एवं होली पर्व का शुभकामना संदेश बैनर इसी प्रकार लगाया जाएगा।
चौथा : प्रत्येक वर्ष में तीन मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन स्थापना दिवस कार्यक्रम, राम उत्सव कार्यक्रम एवं संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन संगठन द्वारा किया जाएगा ।
पांचवा : प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन होगा |
छठवां : हिंदू हितों से संबंधित वादों की निगरानी एवं प्रभावी हेतु पांच सदस्य वाली दो टीमों का गठन सिविल एवं क्रिमिनल साइड में किया जाएगा |
सातवां : कार्यक्रमों के संचालन हेतु आर्थिक संयोजन को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक सदस्य 100 रुपए महीने की दर से सदस्यता शुल्क के रूप में अन्य लोगों के परामर्श उपरांत करने पर विचार हुआ |
बैठक में उपस्थित लोगों में बृजेश प्रताप सिंह सह संयोजक काशी प्रांत, कविता तोमर सहसंयोजक उच्च न्यायालय, जयराज सिंह तोमर पलक कानपुर प्रांत सदस्य और अन्य सदस्यगणों में जितेंद्र पाल सिंह, ताराचंद कौशल, डॉक्टर अजय प्रताप सिंह, रंजन कुमार शर्मा, विनय पांडे एवं अरविंद कुमार भारद्वाज संयोजक उच्च न्यायालय इलाहाबाद आदि शामिल रहे |