प्री जोनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता इन्दिरा गाँधी स्टेडियम में हुआ सम्पन

प्री जोनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता इन्दिरा गाँधी स्टेडियम में हुआ सम्पन

 जौनपुर प्री जोनल प्रतियोगिता शनिवार को ताइक्वांडो इन्दिरागाँधी स्टेडिय में सम्पन हुआ जिसमे देवरिया से सात खिलाडी प्रतिभाग किये जिसमें 6 जिलों से 200 खिलाडी प्रतिभाग किये।

प्री जोनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता इन्दिरा गाँधी स्टेडियम में हुआ सम्पन

 वाराणसी / साक्षी सेठ :  जौनपुर प्री जोनल प्रतियोगिता शनिवार को ताइक्वांडो इन्दिरागाँधी स्टेडियम में सम्पन हुआ जिसमे देवरिया से सात खिलाडी प्रतिभाग किये जिसमे छ जिलों से 200 खिलाडी प्रतिभाग किये। देवरिया फतेहपुर प्रयागराज जौनपुर मिर्ज़ापुर और अयोध्या की टीम ने प्रतिभाग किया जौनपुर ताइक्वांडो सचिव प्रवीण  मिश्रा के देख रेख मै यह प्रयोगिता हुई।

प्री जोनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता इन्दिरा गाँधी स्टेडियम में हुआ सम्पन

 इसका शुभारंभ 10 बजे सुबह हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर मनोरमा मौर्या और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल  शर्मा मौजूद रहे। इसमे जो खिलाड़ियों ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया  है वह खिलाड़ियों को लखनऊ मे अक्टूबर माह मे  होने वाले स्टेट चैंपियन शिप मै  प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। देवरिया टीम ने  6 गोल्ड और एक सिल्वर मैडल प्राप्त किया।  गोल्ड मैडल मे रीती स्वाति साक्षी निखिल अंश आराध्या आदि शामिल रहे। नेशनल रेफरी एवं कोच  आलोक मिश्रा रहे!


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |