गांवों में गंदगी पसरी हुई है, बारिश होने के बाद नालियां बजबजा रही है लेकिन ब्लाक के अधिकारी गांव में चौपाल लगाकर विकास पूरा होने का फर्जी दावा कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने खुद फावड़ा उठाकर नालियों की किए सफाई, यह हल है विकास खण्ड के तेनुवट गांव का
एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने दर्जनों की संख्या में जाकर बीडीओ व एडीओ पंचायत से सफाईकर्मी के हटने व साफ सफाई करवाने की थी मांग
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / सकलडीहा, चंदौली। गांवों में गंदगी पसरी हुई है बारिश होने के बाद नालियां बजबजा रही है लेकिन ब्लाक के अधिकारी गांव में चौपाल लगाकर विकास पूरा होने का दावा कर रहे है। तेनुवट गांव में दर्जनों घरों में नाबदान का पानी बुधवार की बारिश के बाद घुसने लगा ग्रामीणों ने पिछले दिनों बीडीओ एडीओ से सफाईकर्मी की शिकायत किए थे लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने खुद फावड़ा उठाकर नालियों की सफाई किए।
विकास खण्ड के तेनुवट गांव में दो सफाईकर्मी तैनात है। लेकिन गांव की गलियों में कूड़ा पसरा हुआ है। हल्की बरसात होने पर नालियों से पानी बाहर निकलकर घर मे घुसने लगता है। एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने दर्जनों की संख्या में जाकर बीडीओ व एडीओ पंचायत से गांव में तैनात सफाईकर्मी के हटने व साफ सफाई करवाने की मांग किया था। लेकिन ब्लाक अधिकारियों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।
बुधवार शाम हुई बारिश के बाद नालियों का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा जिसके बाद बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीणों ने खुद फावड़ा उठाकर नालियों को साफ करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सफाईकर्मी में कार्यवाही की मांग किया है।
वही बीडीओ केके सिंह ने बताया कि एडीओ पंचायत के माध्यम से सफाईकर्मी के बारे में जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी |साफ सफाई में यार मोहम्मद,जमुना राय, मुसाफिर राय, गोविंदर राय, यासीन अंसारी, रोशन अंसारी ,सिरताज अंसारी ,बच्चन राय, बचाऊ प्रजापति,छोटू प्रजापति, अलीमुद्दीन अंसारी,कौसर अंसारी, सुदर्शन राय,राजेश राय, हवलदार राय सहित अन्य ग्रामीण रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |