जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव में खूंखार भेड़ियाँ ने सात लोगो को घायल कर दिया । एक बकरी को भी घायल कर दिया । घटना की सूचना पर पहुँचे बलुआ एसओ ने मौका मुआयना किया ।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / वाराणसी मिर्जापुर मण्डल ब्यूरो चीफ सुग्रीव कुमार चहनियां, चन्दौली। जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव में खूंखार भेड़ियाँ ने सात लोगो को घायल कर दिया । एक बकरी को भी घायल कर दिया । घटना की सूचना पर पहुँचे बलुआ एसओ ने मौका मुआयना किया । गांव के लोग लाठी डंडे लेकर पीछा किये । गांव में एक जानवर को मार गिराया ।
लक्ष्मणगढ़ गांव में भेड़ियाँ के हमले से शारदा पाठक ,कल्लू गोड, शिवपूजन शर्मा की दो बकरी,अनीश पाण्डेय,निखिल पाण्डेय आदि लोगो को घायल कर दिया । गांव में हमले के बाद भगदड़ मच गया । एक अज्ञात जानवर को मार गिराया ।
सूचना पर पहुँचे बलुआ एसओ अशोक मिश्रा मय फोर्स पहुँचकर ग्रामीणों संग भेड़ियाँ को दौड़ाया । वे कछार पाकर भाग खड़े हुए । इस संदर्भ में बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर भेड़ियाँ का खोजबीन किया । सुबह वन विभाग को लेकर काम्बिंग किया जायेगा ।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |