चंदौली में खूंखार भेड़िये के हमले से सात लोग घायल

चंदौली में खूंखार भेड़िये के हमले से सात लोग घायल

जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव में खूंखार भेड़ियाँ ने सात लोगो को घायल कर दिया । एक बकरी को भी घायल कर दिया । घटना की सूचना पर पहुँचे बलुआ एसओ ने मौका मुआयना किया ।

चंदौली में खूंखार भेड़िये के हमले से सात लोग घायल

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / वाराणसी मिर्जापुर मण्डल ब्यूरो चीफ सुग्रीव कुमार चहनियां, चन्दौली। जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव में खूंखार भेड़ियाँ ने सात लोगो को घायल कर दिया । एक बकरी को भी घायल कर दिया । घटना की सूचना पर पहुँचे बलुआ एसओ ने मौका मुआयना किया । गांव के लोग लाठी डंडे लेकर पीछा किये । गांव में एक जानवर को मार गिराया ।


चंदौली में खूंखार भेड़िये के हमले से सात लोग घायल
     
 लक्ष्मणगढ़ गांव में भेड़ियाँ के हमले से शारदा पाठक ,कल्लू गोड, शिवपूजन शर्मा की दो बकरी,अनीश पाण्डेय,निखिल पाण्डेय आदि लोगो को घायल कर दिया । गांव में हमले के बाद भगदड़ मच गया । एक अज्ञात जानवर को मार गिराया । 

चंदौली में खूंखार भेड़िये के हमले से सात लोग घायल

सूचना पर पहुँचे बलुआ एसओ अशोक मिश्रा मय फोर्स पहुँचकर ग्रामीणों संग भेड़ियाँ को दौड़ाया । वे कछार पाकर भाग खड़े हुए । इस संदर्भ में बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर भेड़ियाँ का खोजबीन किया । सुबह वन विभाग को लेकर काम्बिंग किया जायेगा ।


चंदौली में खूंखार भेड़िये के हमले से सात लोग घायल

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |