राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन द्वारा वाराणसी में परेड कोठी कैंट स्थित प्लाजा इन होटल में " विकसित भारत की अर्थव्यवस्था में फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों का योगदान" विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ है |
फेरी पटरी ठेला व्यवसायी भारतीय अर्थव्यवस्था के असंगठित क्षेत्र का हिस्सा होते हैं,देश की कुल कार्यबल का एक बड़ा हिस्सा इसी असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है - डॉ० नीलकंठ तिवारी विधायक
राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन भविष्य में देश के असंगठित क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ संगठन बनकर उभरेगा - नीरज चौबे
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / साक्षी सेठ / वाराणसी राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन द्वारा वाराणसी में परेड कोठी कैंट स्थित प्लाजा इन होटल में विकसित भारत की अर्थव्यवस्था में फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों का योगदान" विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ है |
सम्मेलन में मुख्य अतिथि दक्षिणी विधायक डॉ० नीलकंठ तिवारी ने कहा कि फेरी पटरी ठेला व्यवसायी भारतीय अर्थव्यवस्था के असंगठित क्षेत्र का हिस्सा होते हैं | देश की कुल कार्यबल का एक बड़ा हिस्सा इसी असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है अर्थात इस वर्ग का सशक्तिकरण,पूरी अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण के बराबर है और राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन का राष्ट्रीयकरण होने से पूरे देश की अर्थव्यवस्था व फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों को संबल मिलेगा |
विशिष्ट अतिथि के रूप में कंफेडरेशन ऑफ फ्री ट्रेड यूनियन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव नीरज चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन भविष्य में देश के असंगठित क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ संगठन बनकर उभरेगा जिस संगठन के पास देश के 28 राज्यों में से 21 राज्यों में इतना कुशल नेतृत्व और वहां के फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों का समर्थन हो उस संगठन व उससे जुड़ें लोगों का भविष्य काफी उज्ज्वल होगा |
सम्मेलन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रांत प्रचारक रमेश जी भाई साहब,कार्यक्रम संयोजक राहुल सिन्हा जी,स्वगताध्यक्ष अजय सिंह "बॉबी",समाज सेवी अनिल किजवाडेकर ,राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन संरक्षक अनिल कुमार ,संरक्षक सीए सतीश जैन, संरक्षक गौरव प्रकाश ,नगर निगम कर्मचारी संघ उपाध्यक्ष मनोज कुमार ,कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ,धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा ने व संचालन राष्ट्रीय सचिव अभिषेक निगम ने किया |
कार्यक्रम में रामचंद्र प्रजापति,चंदन शाह,अस्पताली सोनकर,मनोज गुप्ता,प्रेमचंद पांडे,सुभाष भारद्वाज, अर्चना चंदवानी समेत सैकड़ों पदाधिकारीगण एवं पथ विक्रेतगण उपस्थित थे ||