चंदौली : कई दिनों से नहीं बन रहा प्राथमिक विद्यालय में भोजन, ग्रामीण संग ग्राम प्रधान पहुंचे तो हुआ खुलासा

चंदौली : कई दिनों से नहीं बन रहा प्राथमिक विद्यालय में भोजन, ग्रामीण संग ग्राम प्रधान पहुंचे तो हुआ खुलासा

चंदौली जनपद के चहनियां क्षेत्र के रानेपुर ग्राम सभा के महेशपुर प्राथमिक विद्यालय पर कई दिनों से बच्चो को भोजन नहीं मिल रहा है । ग्राम प्रधान को सूचना मिलने पर बुधवार को प्रधान ने निरीक्षण कर रसोइया व बच्चो से बात कर खण्ड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की |
चंदौली : कई दिनों से नहीं बन रहा प्राथमिक विद्यालय में भोजन, ग्रामीण संग ग्राम प्रधान पहुंचे तो हुआ खुलासा

🔹सूचना मिलने पर बुधवार को प्रधान ने निरीक्षण कर रसोइया व बच्चों से बात कर खण्ड शिक्षा अधिकारी से की शिकायत

🔹प्रधानध्यापक द्वारा विद्यालय का एकल खाता खोला गया , यहां अध्यापक अप्लीकेशन देकर कई दिनों तक हो जाते हैं गायब


सुग्रीव कुमार /चन्दौली। प्रदेश सरकार का सख्त निर्देश है कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चो को मेनू के अनुसार भोजन मिले । किन्तु चंदौली जनपद के चहनियां क्षेत्र के रानेपुर ग्राम सभा के महेशपुर प्राथमिक विद्यालय पर कई दिनों से बच्चो को भोजन नहीं मिल रहा है । कई दिनों से ग्राम प्रधान को सूचना मिलने पर बुधवार को प्रधान ने निरीक्षण कर रसोइया व बच्चो से बात कर खण्ड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की |

प्रदेश सरकार प्राथमिक विद्यालयो के बच्चो के लिए भोजन,ड्रेस व अन्य सुविधाओं पर विद्यालयो को करोड़ो रूपये दे रही है । यहां क्षेत्र के ग्राम सभा रानेपुर में प्राथमिक व मिडिल विद्यालय एक ही में है । यहां प्राथमिक विद्यालय में 65 के ऊपर बच्चे पढ़ते है ।


विगत कई दिनों से मीनू के अनुसार छोड़िये भोजन ही नही बन रहा है । इसकी शिकायत ग्राम प्रधान अवधेश कुमार को कई दिनों से मिल रही थी । बुधवार को प्रधान ने जब विद्यालय में निरीक्षण किया तो पौने ग्यारह बजे तक भोजन नही बन रहा था । रसोइया बैठकर राशन का इंतजार कर रही थी । प्रधान प्रतिनिधि ने जब रसोइयों से पूछा तो राशन न मिलने का बात कही ।

प्रधान ने तत्काल इसकी शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी से किया । जो एक जांच टीम तत्काल भेजकर जांच करवाया । कुछ बच्चे भूख लगने पर सटे मिडिल विद्यालय में जाकर जैसे खा लेते है । बाकी बच्चे देखकर तरसते रहते है । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डोमन राम ने कहा कि प्रधान संग ग्रामीण जब विद्यालय पहुँचे तो पौने ग्यारह बजे तक भोजन नही बना था ।

आरोप है कि यहां प्रधानध्यापक द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किया जाता है । प्रधानध्यापक द्वारा विद्यालय का एकल खाता खोला गया । यहां अध्यापक अप्लीकेशन देकर कई दिनों तक गायब हो जाते है । इस संदर्भ में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि आज भोजन नही बना था । बाद में बनाया गया ।


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |