काफी गहमागहमी के बीच मदरसा मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया जनपद चंदौली की प्रबंध समिति की चुनाव प्रचारित तारीख , समय व स्थल के अनुसार प्राथमिक विद्यालय रसिया में विधिवत अनुमति लेकर चुनाव संपन्न हुआ |
सोफीया खातुन प्रबधक व तौकीर अहमद अध्यक्ष और नायब सेक्रेटरी फहीम खां चुने गए
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चकिया / चंदौली | काफी गहमागहमी के बीच मदरसा मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया जनपद चंदौली की प्रबंध समिति की चुनाव प्रचारित तारीख , समय व स्थल के अनुसार प्राथमिक विद्यालय रसिया में विधिवत अनुमति लेकर चुनाव संपन्न हुआ ! सोफीया खातुन प्रबंधत्व में पंद्रह सदस्य की समिति चुनी गई |
ज्ञातव्य हों कि संस्था मसदरूल ओलूम एजुकेशन सोसायटी , मदरसा मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया चकिया की पुरानी कमेटी को संशोधित नियमावली में कुछ अधिकार को शिथिल करते हुए साधारण सभा ने अठाईस तारीख की बैठक में पुरानी प्रबंधक समिति को भंग करा दिया था क्योंकि पुरानी प्रबंध समिति के प्रबंधक पर बहुमत से साधारण सभा के सदस्यों ने आरोप लगाया कि वह स्वेच्छाचारी काम करतें हैं व काफी अनियमितता किए हैं ! अठाईस अगस्त दो हजार चोबीस को इसलिए बहुमत से यह फैसला लिया गया !
निवर्तमान सदर व नायब मैनेजर के नेतृत्व में चुनाव कराने का भी फैसला दिया ! उसी के तहत नियुक्त चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ऐड ने आज घोषित दिनांक के अनुसार नामांकन की विक्री चुनाव अधिकारी ने समय के अनुसार देना शुरू किया ! दस बजे से बाहर बजे तक पंद्रह नामांकन प्रपत्र की विक्री हुई ! बारह बजे से दोपहर दो बजे तक विभिन्न पदों पर नामांकन हुआं !
अंत में एक - एक पद पर कोई अन्य प्रत्याशी न होने के कारण सभी पदों पर नामांकन किए प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा चुनाव अधिकारी मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया, चकिया की घोषित किया गया !
सादर/ अध्यक्ष तौकीर अहमद , प्रबंधक / सेक्रेटरी सोफीया खातुन ,नायव सेक्रेटरी फहीम खां , सिनियर नायव षदर आजाद अहमद , जुनियर नायब सदर मौ • मौहम्मद जुबेर , आडिटर फुजैल अहमद , खजांची आजम, सदस्य नसीम अहमद ,क्यामुदीन, मुस्तफा , मौहम्मद मुस्तफा ,अलिम , बरकतुल्ला,सहमुद व माज को लेकर पंद्रह सदस्य की प्रबंध समिति की चुनाव किया गया !
चुनाव अधिकारी ने मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया चकिया की प्रबंधत्व समिति को प्रमाण पत्र दिया ! संस्था मसदरूल ओलूम एजुकेशन सोसायटी मदरसा मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया चकिया की निर्वाचित प्रबंध समिति की प्रबंधक सोफीया खातुन ने कही की बच्चों को आधुनिक शिक्षा पर जोर रहेगा व मदरसा को पार्दर्शिता के साथ चलायी जाएऐगी !