टीवीएस जूपिटर की नई माडल 113 सी सी हुई लांच

मवईयां स्थित होटल मुद्रा में टीवीएस जूपिटर 113 सीसी को लॉन्च करते हुए मुख्य अतिथि एआरटीओ प्रशासन वाराणसी सर्वेश चतुर्वेदी ने कहीं ।

टीवीएस जूपिटर की नई माडल  113 सी सी हुई लांच


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / वाराणसी साक्षी सेठ : आम जनमानस के लिए जो आवश्यक मानक एक टू व्हीलर में होने चाहिए वह सारे मानक टीवीएस जूपिटर 113 सीसी में है इसके नए मॉडल में काफी आकर्षक कलर है डिग्गी में भी काफी स्पेस है लाइटिंग सिस्टम पहले से बेहतर है व इंजन  मानक के अनुसार काफी बेहतर है | उक्त बातें आज मवईयां स्थित होटल मुद्रा में टीवीएस जूपिटर 113 सीसी को लॉन्च करते हुए मुख्य अतिथि एआरटीओ प्रशासन वाराणसी सर्वेश चतुर्वेदी ने कहीं ।


इसके खूबियों पर प्रकाश डालते हुए टीवीएस मोटर कंपनी टेरेटरी सेल्स मैनेजर विशाल श्रीवास्तव ने कहा कि  नये मॉडल के जुपिटर को मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है इस दौरान आने वाले कॉल वह मैसेज गाड़ी के डिसप्ले स्क्रीन पर देखे जा सकते हैं वहीं आप जहां जा रहे हैं उस स्थान को भी मोबाइल से कनेक्ट होने पर आप स्क्रीन पर इंडिकेट के द्वारा देख सकते हैं वहीं भीड़ भाड़ में एप  के द्वारा क्लिक करने पर गाड़ी के चारों इंडिकेटर जलने लगेंगे जिससे भीड़ में भी दूर से गाड़ी पहचानी जाएगी उन्होंने बताया कि इसकी कीमत 75800 से शुरू हुई है और यह 6 नए आकर्षक रंगों में सारे डीलरों के यहां उपलब्ध है ।


पत्रकारों को जानकारी देते हुए मिश्रा टीवीएस के अधिष्ठाता गुलाबधर मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि में नए टीवीएस जूपिटर को बुक करने वाले ग्राहकों को 2100 का डिस्काउंट व आकर्षक उपहार दिया जाएगा वहीं टीवीएस के अन्य मॉडलों पर ₹4000 तक की छूट होगी तथा फाइनेंस पर भी 10000 का डिस्काउंट होगा |


वही इस अवसर पर राज टीवीएस के अधिष्ठाता विवेक कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सबको शुभकामनाएं दीं । विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल नेत्रालय के निदेशक बृजेश पांडेय ने आम जनमानस से अपील की  नया TVS जुपिटर काफी बेहतरीन है  जो शहरी गाड़ी लेने के इच्छुक हो वह टीवीएस जुपिटर के नए मॉडल को लेकर एक आरामदेह ड्राइविंग करें । इस अवसर पर विनोद कुमार मिश्रा व टीवीएस मिश्रा के   कर्मचारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।



बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |