पुरानी पेंशन बहाली हेतु अटेवा के आज प्रदेश स्तरीय आक्रोश मार्च कार्यक्रम का उत्तर प्रदेश शिक्षक महासभा (रजि.) के पदाधिकारियों , सैकड़ों शिक्षक साथियों एवं शिक्षिका बहनों ने शास्त्री घाट , वाराणसी में उपस्थित होकर समर्थन किया।
वाराणसी / साक्षी सेठ : पुरानी पेंशन बहाली हेतु अटेवा के आज प्रदेश स्तरीय आक्रोश मार्च कार्यक्रम का उत्तर प्रदेश शिक्षक महासभा (रजि.)l के पदाधिकारियों , सैकड़ों शिक्षक साथियों एवं शिक्षिका बहनों ने शास्त्री घाट , वाराणसी में उपस्थित होकर समर्थन किया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री -कुॅंवर जीत इलाहाबादी ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है, एक तरफ तो सांसद और विधायक कई -कई पेंशन ले रहें और दूसरी तरफ शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कभी एन पी एस तो कभी यूपीएस का झुनझुना पकड़ा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश शिक्षक महासभा सरकार की इस नीति का पुरजोर विरोध करती है और सरकार से मांग करती है कि जनहित में पुरानी पेंशन बहाल की जाए।
इस अवसर पर नीरज कुमार विमल , प्रांतीय संगठन मंत्री,हृदय राजकपूर , प्रांतीय मीडिया प्रभारी, सुबास सरोज , प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य, सीता राम कबीर , प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य,आशीष गौतम , मंडल उपाध्यक्ष,शैलेन्द्र कुमार गौतम , मंडल महामंत्री , सुजीत कुमार , जिलाध्यक्ष,राम जतन पाल , जिला उपाध्यक्ष,अजय कुमार रेड्डी , जिला उपाध्यक्ष, प्रियंका सिंह ,शैल कुमारी ,अनूप भास्कर ,अजय कुमार कुशवाहा ,प्रमीत यादव ,शैलैन्द्र शर्मा , राकेश पटेल ,सिकंदर यादव ,पुष्पचंद्र सागर , धर्मेन्द्र प्रसाद , वीरेंद्र कुमार ,संजीत बौद्ध आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।