नवरात्रि के पावन पर्व पर कुबाना हाईट्स क्लब, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक एवं ग्लैमर्स गेज़ के संयुक्त तत्वावधान में 5 अक्टूबर दिन शनिवार सांय 5 बजे से नाटी इमली स्थित गणेश मण्डपम लॉन में भव्य व आकर्षक डांडिया नाईट का आयोजन है ।
वाराणसी | नवरात्रि के पावन पर्व पर कुबाना हाईट्स क्लब, ए यू स्मॉल फाइनेंस बैंक एवं ग्लैमर्स गेज़ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 5 अक्टूबर दिन शनिवार सांय 5 बजे से नाटी इमली स्थित गणेश मण्डपम लॉन में भव्य व आकर्षक डांडिया नाईट का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसके संर्दभ में आज वाराणसी के लंका क्षेत्र स्थित एक होटल परिसर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमे रंगरात्रि डांडिया नाईट के आयोजकों अंकित सिंह, चेतना सिंह व ऋषि सेठ ने पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि यह आयोजन शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन दिनांक 5 अक्टूबर को किया जाएगा जिसमें भोजपुरी कलाकारों कि भागिदारी देखने को मिलेगी ।।