खण्डवारी देवी इंटर कालेज की छात्रा नैनसी ने मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबन्धक डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह की हूबहू अपने हाथों से तस्वीर बनाकर प्रबन्धक को प्रदान किया । इस कला से प्रसन्न होकर प्रबन्धक ने छात्रा को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का एलान किया ।
![]() |
फोटो - विद्यालय में अपने हांथो से बनायी पेंटिंग को प्रबन्धक को प्रदान करती छात्रा |
चंद मिनटों में बना डाली प्रबन्धक डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह की हूबहू तस्वीर, निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का किया एलान
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / सुग्रीव कुमार चन्दौली। खण्डवारी देवी इंटर कालेज की छात्रा नैनसी ने मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबन्धक डॉ.राजेंद्र प्रताप सिंह की हूबहू अपने हाथों से तस्वीर बनाकर प्रबन्धक को प्रदान किया। इस कला से प्रसन्न होकर प्रबन्धक ने छात्रा को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का एलान किया ।
खण्डवारी देवी इंटर कालेज की कक्षा 11 ए की छात्रा पढ़ने में अव्वल है । पढ़ाई के साथ साथ कला बनाने में भी माहिर है । छात्रा ने चहनियां मां खण्डवारी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के प्रबन्धक डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह की हूबहू तस्बीर केवल स्केच पेन से बनाकर कालेज में प्रदर्शित किया ।
कालेज में तस्वीर देख सभी अध्यापकों ने सराहना किया । छात्रा द्वारा और भी तस्वीर बनाया गया है । छात्रा की कला से प्रसन्न होकर प्रबन्धक ने निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का एलान किया।
इस दौरान प्रबन्धक डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि " बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ" का अभियान तभी पूरा होगा जब ऐसे छात्राओं का सम्मान हो । इनके अंदर छिपी प्रतिभा उजागर करे । छात्रा के भविष्य के लिए विद्यालय परिवार हर स्तर पर तैयार है ।