जनपद के कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने एवं बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित हेतु अधिकारियों द्वारा बीज दुकानों/गोदामों पर छापेमारी किया गया |
शासन की मंशानुरूप किसानों को उचित दर पर बीजों की बिक्री किया जाय सुनिश्चित : जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव
By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली | Purvvanchal News Print
अपर मुख्य सचिव (कृषि), उ०प्र०, लखनऊ एवं जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर जनपद के कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने एवं बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु बीज केन्द्रों (पी०सी०एफ०, सहकारिता, बफर गोदामों, निजी विक्रेताओं एवं बीज विनिर्माता कम्पनियों) पर आकस्मिक छापे डालकर जांच करायी गयी।
गठित टीम द्वारा 35 दुकानों पर छापे की कार्यवाही किया गया। इस दौरान 25 अधिग्रहित नमूनों का सैंपल भेजा गया। दो दुकानों के खिलाफ कारण बताओं नोटिस/चेतावनी जारी किया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि शासन की मंशानुरूप किसानों को उचित दर पर बिक्री किया जाय। दुकानों/गोदामों में रखें गए स्टॉक का रजिस्टर पर अंकित किया जाय। अन्यथा रजिस्ट्रेशन/प्रमाण पत्रों के निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा।