सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा एक बोलेरो से बिहार भेजी जा रही 432 लीटर अंग्रेजी शराब की खेप बरामद किया, मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।
चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : सैयदराजा थाना पुलिस टीम द्वारा एक बोलेरो से बिहार भेजी जा रही 432 लीटर अंग्रेजी शराब की खेप बरामद किया । वहीं मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत करीब तीन लाख रु0 बताया जा रहा है। गिरफ्तार शराब तस्कर विकास सिंह ग्राम भूसीकृत पुरवा थाना शहाबगंज का निवासी बताया गया है।
उसने पूछताछ में बताया कि वह शराब को चंदौली से खरीद कर बिहार ले जा रहा था जहां उसे ऊंचे दामों पर बेचा जाना था। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में निरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम बरठी कमरौर के पास एनएच 02 हाईवे से एक सफेद रंग की बोलरो से अंग्रेजी शराब आफिसर च्वाईन्स ओरिजिनल व्हीस्की फ्रुटी कुल 50 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 पीस कुल 2400 पीस 432 लीटर शराब बरामद किया गया। साथ ही एक शराब तस्कर भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना में विधिक कार्रवाई की गयी है।