एक गोवंश लदा वाहन चौकी भूपौली, थाना अलीनगर पर लाया गया, वैध दस्तावेज न होने के उपरान्त भी उस पर तत्काल विधिक कार्यवाही न करते हुए अनुचित लाभ देने का प्रयास किये जाने का तथ्य संज्ञान में आया।
By-Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली / पूर्वांचल न्यूज प्रिंट | : जिले के चौकी भूपौली थाना अलीनगर पर नियुक्त मुख्य आरक्षी ना.पु. विनय कुमार द्विवेदी एवं आरक्षी ना.पु. राहुल कुमार, के द्वारा एक गोवंश लदा वाहन चौकी भूपौली, थाना अलीनगर पर लाया गया, वैध दस्तावेज न होने के उपरान्त भी उस पर तत्काल विधिक कार्यवाही न करते हुए अनुचित लाभ देने का प्रयास किये जाने का तथ्य संज्ञान में आये है।
उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा चौकी भूपौली, थाना अलीनगर पर नियुक्त मुख्य आरक्षी ना.पु. विनय कुमार द्विवेदी एवं आरक्षी ना.पु. राहुल कुमार, को पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही,शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच बैठा दी गई है।