पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डा. इरज रजा द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन गाजीपुर में परेड की सलामी ली गई ,तत्पश्चात् परेड का निरीक्षण किया गया।
By - Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ गाजीपुर | पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डा. इरज रजा द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन गाजीपुर में परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात् परेड का निरीक्षण किया गया। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा परेड किया गया।
इसके बाद थानों से आई डायल 112 की गाड़ियों का रिस्पांस टाइम तथा थानों की गाड़ियों में रखे सुरक्षा उपकरणों को चेक कर सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
तत्पश्चात एसपी द्वारा पुलिस लाइन जिला मेंस में भोजन किया गया तथा क्रीड़ास्थल मैदान,जनपद कंट्रोल रूम, डायल 112 कंट्रोल रूम,जिम इत्यादि का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक लाइन तथा पुलिस के जवान शामिल हुए।
समस्त थानों पर प्रतिदिन जनसुनवाई करने का निर्देश
वहीं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डा. इरज रजा के निर्देश पर शुक्रवार को मिशन शक्ति 5 के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों द्वारा महिला सशक्तिकरण व महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु शासन एवं यूपी पुलिस द्वारा क्रियाशील योजनाओं व सेवाओं की जानकारियां साझा की गयी ,साथ ही कल्याणकारी योजनाओं,महिला हेल्प लाइन नम्बरों (112,1090,181,108,1076,1098) व साइबर क्राइम की जानकारी देकर उन्हें जागरुक किया।
एसपी गाजीपुर डा. इरज रजा के निर्देश पर शुक्रवार को ही जनपद के समस्त थानों द्वारा प्रतिदिन की भाँति जनसुनवाई करते हुए, शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया व उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी |