गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय सरने नियामताबाद चंदौली की NAT परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।
नियामताबाद/चंदौली : गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय सरने नियामताबाद चंदौली की NAT परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।
परीक्षा दो तिथियां पर आयोजित की गई। 27 नवंबर 2024 को कक्षा 1 से 3 तथा 28 नवंबर 2003 को कक्षा चार से आठ तक के बच्चों की परीक्षा ली गई।
उक्त क्रम में विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक सभी बच्चों की परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों के रूप में ली गई।
इस अवसर पर ARP चरणजीत सिंह द्वारा विद्यालय का सुपरविजन किया गया और परीक्षा के उपरांत विभिन्न विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं गतिविधियां कराई गई।
परीक्षा के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।