SP चन्दौली द्वारा गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 03 राशि गोवंश बरामद, 03 गौ-तस्कर गिरफ्तार.
By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन व आशुतोष, क्षेत्राधिकारी पं.दी.द.उ.नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर NH2 हाईवे सिंधिताली के पास चेकिंग के दौरान दिनांक 21.12.2024 को समय करीब 04.20 बजे सुबह 01 टाटा मैजिक संख्या UP65PT 5922 पर क्रूरतापूर्वक बाँध कर वध हेतु ले जाये जा रहे 03 राशि गौवंश को बरामद करते हुए मौके से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
विवरण पूछताछ- गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि हम सभी को ये गाड़ी रोहित यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम माधोपुर थाना रोहनियाँ जिला वाराणसी ने कटरिया वाराणसी में दिया था और बताया था कि इसमें वध हेतु लदे गोवंशो को लेकर बिहार चलना है तथा फिर वहाँ से पश्चिम बंगाल ले जाकर बेचना है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1-पवन कुमार पुत्र सुभाष राजभर निवासी ग्राम माधोपुर थाना रोहनियाँ जिला वाराणसी उम्र 19 वर्ष।
2-विशाल राजभर पुत्र स्व0 वकील राजभर निवासी ग्राम निवासी ग्राम माधोपुर थाना रोहनियाँ जिला वाराणसी उम्र 21 वर्ष।
3-जयप्रकाश गुप्ता पुत्र दिलीप साव निवासी ग्राम माधोपुर थाना रोहनियाँ जिला वाराणसी उम्र 32 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग-
1-मुअ0सं0 345/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रू0निवा0अधि0 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान –
दिनांक -21.12.2024
समय - 04.20 बजे
स्थान – सिंधिताली पुल थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
विवरण बरामदगी-
एक टाटा मैजिक वाहन संख्या UP65PT 5922
03 राशि गोवंश
गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
उ0नि0 अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी भूपौली थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
हे0का0 विरेन्द्र वर्मा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
का0 दीपक यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौलीशामिल रहे |