चंदौली : बरठी के महेश्वर सिंह रेलवे बोर्ड में महानिरीक्षक (प्रशासन) बने

चंदौली : बरठी के महेश्वर सिंह रेलवे बोर्ड में महानिरीक्षक (प्रशासन) बने

 चंदौली के बरठी ग्राम के निवासी तथा भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा के 1998 बैच के वरिष्ठ अधिकारी महेश्वर सिंह पदोन्नति के उपरान्त रेलवे बोर्ड भारत सरकार में महानिरीक्षक( प्रशासन) के पद पर पदस्थापित किए गए हैं।

बरठी के महेश्वर सिंह रेलवे बोर्ड में  महानिरीक्षक (प्रशासन) बने

बरठी के महेश्वर सिंह रेलवे बोर्ड में  महानिरीक्षक (प्रशासन) बने 

श्री सिंह को अपने अच्छे कार्यों पर विभिन्न रेल मंडलों में कुल आठ बार सिक्योरिटी शील्डपदक मिला 

बड़े भाई श्री राजेश्वर सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी हाल ही में राजस्थान रेवन्यु बोर्ड के चेयरमैन पद से हुए रिटायर 

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | जिले के सकलडीहा विकास खंड के बरठी ग्राम के निवासी तथा भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा( आई .आर .पी .एफ .एस .)के 1998 बैच के वरिष्ठ अधिकारी महेश्वर सिंह पदोन्नति के उपरान्त रेलवे बोर्ड ,भारत सरकार में महा निरीक्षक( प्रशासन) के पद पर पदस्थापित किए गए हैं ।श्री सिंह बरठी ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक श्री नागेश्वर सिंह के कनिष्ठ पुत्र हैं।

श्री सिंह ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा राष्ट्रीय विद्या मंदिर, बरठी एवं सकलडीहा इंटर कॉलेज से पूर्ण करने के उपरांत इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की एवं सिविल सेवा परीक्षा, 1998 के माध्यम से भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा में चयनित हुए ।


वे पूर्व में रेलवे सुरक्षा बल के जोधपुर,दानापुर,सोनपुर, खड़गपुर तथा रांची मण्डलों में मण्डल सुरक्षा आयुक्त तथा जबलपुर एवं रेलवे बोर्ड में उपमहानिरीक्षक पद पर पदस्थापित रहे हैं ।श्री सिंह को 2006 में डीजी इनसिग्निया, 2008 में भारतीय रेलवे का सर्वोच्च पुरस्कार “ नेशनल अवार्ड फॉर आउटस्टैंडिंग सर्विस “ तथा इसी वर्ष 2024 में भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है ।

इन्हें विभिन्न मंडलों में कुल 8 बार सिक्योरिटी शील्ड मिला है जो कि एक रिकॉर्ड है ।श्री सिंह के बड़े भाई श्री राजेश्वर सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं व हाल ही में राजस्थान रेवन्यू बोर्ड के चेयरमैन पद से सेवानिवृत्त हुए हैं ।


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .