कन्दवा पुलिस : 30 पाउच ब्लू लाईम अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

कन्दवा पुलिस : 30 पाउच ब्लू लाईम अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है |

कन्दवा पुलिस द्वारा 30 पाउच ब्ल्यू लाइम अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट 

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे अभियान चलाया जा रहा है | 

इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व  क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम थाना कन्दवा के नेतृत्व में कन्दवा पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर करौती मार्ग के मोड के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग के दौरान अभियुक्त सर्वजीत यादव पुत्र हरदेव सिंह यादव उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम ककरैत थाना कन्दवा जनपद चन्दौली को एक झोले में 30 पाउच ब्लू लाईम अवैध देशी शराब प्रति पाउच 200 मि0ली के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कन्दवा पर मु0अ0सं0 63/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

पूछताछ विवरण-

 गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह अवैध शराब को बिहार में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचकर ज्यादा पैसा कमाता है। 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

1.सर्वजीत यादव पुत्र हरदेव सिंह यादव उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम ककरैत थाना कन्दवा जनपद चन्दौली। 

बरामदगी का विवरण-

1.30 पाउच ब्लू लाईम अवैध देशी शराब प्रति पाउच 200 मिली0 (कुल 6 लीटर)

गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में 

1-प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली 
2- उ0नि0 साहब लाल थाना कन्दवा जनपद चन्दौली 
3-का0 अक्षय प्रसाद थाना कन्दवा जनपद चन्दौलीशामिल रहे |

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .