बैनामे की जमीन की पैमाइश के लिए रिश्वत लेने वाले लेखपाल के खिलाफ राजस्व निरीक्षक ने बहरिया थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित ने सीएम योगी से की शिकायत, एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने दर्ज किया केस
प्रयागराज/ पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट
बैनामे की जमीन की पैमाइश के लिए रिश्वत लेने वाले लेखपाल के खिलाफ राजस्व निरीक्षक ने बहरिया थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। बहरिया थाना क्षेत्र के चतुरपुर निवासी प्रेमचंद पुत्र राजबहादुर का आरोप है कि हल्का लेखपाल विवेक कुमार यादव ने जमीन के बैनामे की पैमाइश के लिए 30 हजार रुपये की मांग की और रिश्वत के तौर पर चार हजार रुपये एडवांस लिए।
राजबहादुर ने इसकी लिखित शिकायत एसडीएम फूलपुर से की और रिश्वत लेते हुए वीडियो की सीडी भी सौंपी। जो अखबारों में छपा था. लेकिन तहसील प्रशासन ने जांच के नाम पर मामले को लटकाए रखा।
इसके चलते राजबहादुर ने लेखपाल पर रिश्वत लेने की शिकायत सीडी के साथ मुख्यमंत्री योगी से की। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई तो अधिकारी निराश हो गए।
एसडीएम फूलपुर ने तहसीलदार को लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। तहसीलदार के आदेश पर करनाईपुर राजस्व निरीक्षक देवमणि पांडे ने बहरिया थाने में लेखपाल विवेक कुमार यादव के खिलाफ रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
बहरिया पुलिस ने हल्का लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी महेश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर लेखपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। दो माह पहले भी लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।