पराली जलाने पर किसानों पर मुकदमा व अर्थदंड लगाने की धमकी देना निंदनीय : अजय राय

पराली जलाने पर किसानों पर मुकदमा व अर्थदंड लगाने की धमकी देना निंदनीय : अजय राय

पराली जलाने पर किसान 102 वर्ष के खखड़ा के अध्यापक किसान  पर लादे गए मुकदमें पर मजदूर किसान मंच के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने निंदा किया हैं |  

पराली जलाने पर किसानों पर मुकदमा व अर्थदंड लगाने  की धमकी देना निंदनीय : अजय राय

102 वर्ष के किसान बलबंत सिंह पर मुकदमा करना अमानवीय 

किसानों को खेत सफाई करने के लिए सरकार विशेष अनुदान दे : मजदूर किसान मंच

चंदौली / दैनिक शुभ भास्कर :  पराली जलाने पर किसान 102 वर्ष के खखड़ा के अध्यापक किसान  पर लादे गए मुकदमें पर मजदूर किसान मंच के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने निंदा किया हैं और मुकदमा वापस लेने की मांग किया है  उन्होंने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि सरकार किसानों को बदनाम कर उनका उत्पीड़न करने में लगी है। महज पराली जलाने से ही प्रदूषण नही फैल रहा है। 

औद्योगिक ईकाइयों द्वारा भी बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैलाया जा रहा है लेकिन सरकार का साहस नहीं है कि वह उनके विरूद्ध कार्यवाही करें। किसान तो मजबूरी में पराली जलाता है क्योंकि उसे अगली फसल के लिए खेत को साफ करना पड़ता है। यदि सरकार खेत की सफाई के लिए किसानों को अनुदान दे तो किसान को पराली जलाने की आवश्यकता ही नहीं रहेगी। मजदूर किसान मंच ने सरकार व प्रशासन से किसानों पर  मुकदमें लादने की धमकी देने की कार्यवाही वापस ले क्योंकि किसानों के बीच दहशत व्यापत है और खेत सफाई के लिए किसानों को अनुदान देने की मांग की है।

पराली जलाने पर किसानों पर मुकदमा व अर्थदंड लगाने  की धमकी देना निंदनीय : अजय राय

आज मजदूर किसान मंच के प्रभारी अजय राय ने कहा कि जानकारी मिली हैं कि करइल के में पराली जलाने पर खखड़ा बलवंत सिंह पूर्व अध्यापक जिनकी उम्र 102 बरस पर हैं उन पर खतौनी में नाम पर किया गया है ! आईपीएफ ने जिलाधिकारी चंदौली से मुकदमा वापस लेने की मांग करेगा। वहीं पुरे जनपद में कई किसानों के उपर पराली जलाने पर मुकदमा किया जा रहा हैं!

सरकार का यह काम किसान विरोधी है। किसानों से मिलने के बाद कहा कि मोदी सरकार किसानों के संकट को हल करने की जगह जुंबा खर्च केवल कर रही है! हर जगह के किसान खाद संकट से जूझ रहें हैं और खाद की वजन हटाने में लगी हैं पहले पचास किलो से पैंतालीस किलो किया अब चर्चा हैं कि चालीस किलो कर रहीं हैं वही सरकार किसानों से वादे के अनुसार एमएससी भी नहीं दें रहीं हैं !

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .