सकलडीहा में 34, चकिया में 17, बरहनी में 10, धानापुर में 16, चन्दौली में 32, नियामताबाद में 17 एवं शहाबगंज में 16 कुल-142 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया |
जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / सकलडीहा, ब्यूरो चीफ दिवाकर राय । मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के विकास खण्डो में सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विकास खण्ड सकलडीहा में 34, चकिया में 17, बरहनी में 10. धानापुर में 16, चन्दौली में 32, नियामताबाद में 17 एवं शहाबगंज में 16 कुल-142 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया तथा वैवाहिक जोड़ो को दी जाने वाली उपहार सामाग्री वितरित की गयी।
सम्पन्न सामूहिक विवाह कार्यक्रम में समस्त विकास खण्डो में मा० ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी, जनपद स्तर से नामित नोडल अधिकारी, विकास खण्ड स्तरीय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
विकास खण्ड परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया। जिसमें 34 हिन्दू जोड़ो की शादी वैदिक मंत्रोचार के बीच विद्वान ब्राम्हणों के द्वारा कराई गई।ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह व बीडीओ विजय कुमार सिंह ने नव विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद,शुभकामनाऍ और प्रमाण पत्र देते हुए विदा किया।
विवाह को लेकर ब्लाक में सुबह से ही भीड़ जुटने लगी।शादी के लिए बनाए गए मंडपो में दूल्हा-दुल्हन विभिन्न रश्मो को पूरा करने के बाद अग्नि को साक्षी मानकर साथ निभाने का वचन लिए।इस दौरान वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार खासकर गरीबो और जरूरतमंदों के विकास को लेकर कृत संकल्पित है।यही कारण है कि आज गरीब को अपनी बेटी का हाथ पीला करने के लिए सोचना नही पड़ रहा है।सरकार कन्या के खाते में पैसे भेजने से लेकर उपहार और खानपान तक का प्रबंध कर रही है।
बस आपलोगों को यही करना है कि जो बेटी आपकी बहू बन रही है वह लक्ष्मी स्वरूप है।उसे हमेशा खुश रखे।वही बीडीओ विजय कुमार सिंह ने नव विवाहित जोड़ो को शुभकामना देते हुए कहा कि यह शादी का बंधन एक पवित्र रिश्ता है।इसको ईमानदारी पूर्वक निभाए।और सुखदुख में मजबूती से एक दूसरे के साथ खड़े रहे।
इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय,हवलदार यादव,एडीओ समाजकल्याण आशीष गुप्ता,लेखाकार विजय शंकर अकेला,महेंद्र यादव,राम सिंह,पवन दुबे,अरबिंद गौतम,शशिकांत भारती,संजय यादव,प्रिया मौर्या, बाबुलाल,राजेश्वर पाल,समाजसेवी मोनू सिंह,टुनटुन सिंह,सोनू सिंह,प्रधान संघ के अध्यक्ष जेपी चौहान रहे।संचालन एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय ने किया।
नियामताबाद विकास खंड परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन
नियामताबाद विकास खंड परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बाबूलाल यादव व खंड विकास अधिकारी रूबेन शर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया,विधि विधान व मंत्रोच्चार के बीच 16 जोड़ों का विवाह व एक मुस्लिम जोड़े का निकाह संपन्न कराया गया।
सभी लाभार्थियों को विधायक रमेश जायसवाल द्वारा प्रमाण पत्र सौपा गया। मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि सभी का सपना होता है की बेटी का विवाह बड़ी धूमधाम से हो पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जनों को बेटियों की शादी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह संपूर्ण खर्च पर कराकर एक सकारात्मक समाज का निर्माण कर रही है यह योजना न केवल गरीबों के लिए सहारा है बल्कि यह हमें जरूरतमंदों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की प्रेरणा देती है।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बाबूलाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रारंभ हो जाने से गरीब बेटियों अपने पिता का बोझ नहीं बनेगी वहीं खंड विकास अधिकारी रुबेन शर्मा ने कहा कि विकासखंड परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 16 जोड़ों का विवाह व एक जोड़े का निकाह संपन्न कराया गया। लाभार्थियों को बैंक के खाते में ₹35000 भेज कर प्रदेश सरकार सीधा लाभ पहुंचा रही है ₹10000 का उपहार भी दिया जा रहा है और 6000 रुपया राशि व्यवस्था में लगाया जा रहा है।
विवाह समारोह के दौरान कई जोड़ों के माता-पिता और रिश्तेदार खुशी से भावुक हो गए उन्होंने योगी सरकार और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने उन्हें बड़ा आर्थिक सहारा दिया है कार्यक्रम के अंत में सरकार की ओर से नवविवाहित जोड़ों को उपहार दिए गए वह उनके साथ आए रिश्तेदारों के लिए भोजन की भी विशेष व्यवस्था कराई गई।
इस अवसर पर आईएसबी धर्मेंद्र कुमार सिंह,लेखाकार अभिमन्यु कुमार, एडीओ समाज कल्याण प्रिया गुप्ता, एडीओ पंचायत मनोज कुमार सिंह समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ,नवीन श्रीवास्तव,अलका,रुही बेगम,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश बिंद, महेंद्र लाल श्रीवास्तव ग्राम प्रधान गोधना दीनदयाल, ग्राम प्रधान राम आसरे सिंह, सचिव विनोदसेठ, संजय सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .