मिर्ज़ापुर अपराध : पेट्रोल पंप पर तमंचा दिखाकर हुई साढ़े चार लाख रूपये की लूट

मिर्ज़ापुर अपराध : पेट्रोल पंप पर तमंचा दिखाकर हुई साढ़े चार लाख रूपये की लूट

सोमवार की समय प्रात: करीब-04.00 बजे को थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत ज्ञान गंगा पेट्रोल पम्प में दो अज्ञात व्यक्ति अवैघ तमंचा द्वारा पेट्रोल पम्प कैश काउण्टर पर रखे लगभग साढ़े चार लाख रूपये कैश के लेकर फरार हो गये। 
मिर्ज़ापुर अपराध :  पेट्रोल पंप पर तमंचा दिखाकर हुई साढ़े चार लाख रूपये की लूट

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /  मिर्जापुर :  जिले सनसनी खेज पेट्रोल पंप से हुई लूट से क्षेत्र में हड़कंभ मच गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार :सोमवार की समय प्रात: करीब-04.00 बजे को थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत ज्ञान गंगा पेट्रोल पम्प में दो अज्ञात व्यक्ति अवैघ तमंचा द्वारा पेट्रोल पम्प कैश काउण्टर पर रखे लगभग साढ़े चार लाख रूपये कैश के लेकर फरार हो गये। 

सूचना पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह व सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस उच्चाधिकारी व थाना लालगंज पुलिस द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित आने व जाने के रूट का फुटेज प्राप्त कर लिया गया है । 

थाना लालगंज पर तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु कई टीमों का गणन किया गया है । जनपद मीरजापुर मे इस तरह की घटना हाल फिलहाल मे नही हुई थी,लगातार टीमें चौकस थी । इन्ही दोनो अभियुक्तों द्वारा उक्त प्रेट्रोल पम्प के मालिक का थाना औराई स्थित पेट्रोल पम्प पर भी इस प्रकार की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |