भोजापुर ग्राम में रविवार को दोपहर में रघुनाथ प्रसाद गोंड की एक एकड़ खड़ी धान की फसल जलकर राख हो गई। आग इतना तेज जल रही थी कि फायर ब्रिगेड को बुलाने के पहले पूरी फसल जल कर खाक हो गई।
![]() |
एक एकड़ धान की फसल जल कर खाक / One acre of paddy crop burnt to ashes. |
जब तक फायर ब्रिगेड को सूचना दी जाती तब जल गयी पूरी फसल
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली / सकलडीहा । स्थानीय तहसील क्षेत्र के भोजापुर ग्राम में रविवार को दोपहर में रघुनाथ प्रसाद गोंड की एक एकड़ खड़ी धान की फसल जलकर राख हो गई। आग इतना तेज जल रही थी। कि फायर ब्रिगेड को बुलाने के पहले पूरी फसल जल कर खाक हो गई।
ग्रामीणों द्वारा काफी प्रयास कर आग पर काबू पाया गया। तब तक पूरी फसल जल कर राख हो गई। इसकी जानकारी नहीं हो पाई कि फसल में आग कैसे लगी। राहगीरों द्वारा सोर मचाने पर खेत में काम कर रहे आस-पास के किसानों द्वारा सूझ-बूझ से के कारण खेत जोतने वाला ट्रैक्टर द्वारा खेत जोत कर आग को बुझाने में सफलता मिली। नहीं तो आग इतनी बिकराल थी। कि सैकड़ो एकड़ धान की फसल जल गई होती।