रैथा में स्थित स्वाथ्य विभाग के सेंटर पर रविवार को ANM रूपांजलि पटेल,आंगन बाड़ी मंजू कुशवाहा, आशा रीता देवी के द्वारा एक टीम के तहत सुबह से लेकर 5 साल के कुल 120 बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलायी गयी |
पोलियो का इलाज नहीं, दो बूंद हर बार बचाव सही : रूपांजलि
यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है जो मल मूत्र, दूषित पानी के द्वारा 0 से 5 वर्ष के कम आयु के बच्चों को संक्रमित करता है
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ चंदौली दिवाकर राय |
पूरे प्रदेश में 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलाये जा रहे पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद चंदौली विकास खंड धानापुर अंतर्गत ग्राम सभा रैथा में स्थित स्वाथ्य विभाग के सेंटर पर रविवार को ANM रूपांजलि पटेल,आंगन बाड़ी मंजू कुशवाहा, आशा रीता देवी के द्वारा एक टीम के तहत सुबह से लेकर 5 साल के कुल 120 बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलायी गयी |
रैथा स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र पर कार्यरत एएनएम रूपांजलि पटेल ने पत्र - प्रतिनिधियों से इस पोलियो बीमारी के संबंध में कहा कि यह पोलियोअत्यधिक संक्रामक रोग है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है जो मल मूत्र, दूषित पानी के द्वारा 0 से 5 साल के कम आयु के बच्चों को संक्रमित करता है और एक बार पोलियो हो जाने पर इसका इलाज सम्भव नहीं है | उन्होंने कहा पोलियो का इलाज सम्भव नहीं है |