गौ-तस्करी में गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोनू अंसारी पुत्र फिरोज अंसारी निवासी बेलौड़ी थाना मोहनिया जिला भभुआ बिहार उम्र करीब 20 वर्ष के रूप में हुई।
01 अन्तर्राज्यीय शातिर गौ - तस्कर गिरफ्तार
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारीनिरीक्षक बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय की टीम को दिनांक 19.01.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में गोवंशो को वध हेतु बिहार ले जाया जा रहा है।
प्राप्त सूचना पर उ0नि0 रामप्यारे चौधरी मय हमराह द्वारा एनएच 02 हाईवे ग्राम बरठी कमरौर पर स्थित सुहैल मुरादाबादी होटल के सामने पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक संख्या UP65AT5624 से कुल 28 राशि गोवंश ( 24 राशि बैल/साड, 04 राशि गाय) की बरामदगी करते हुए मौके से एक शातिर गौतस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोनू अंसारी पुत्र फिरोज अंसारी निवासी बेलौड़ी थाना मोहनिया जिला भभुआ बिहार उम्र करीब 20 वर्ष के रूप में हुई।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 09/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त सोनू अंसारी द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गिरोह है। वाहन स्वामी द्वारा गोवंशों से लदे ट्रक को जनपद कानपुर से बिहार पहुचाने के लिए दिया गया था।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
सोनू अंसारी पुत्र फिरोज अंसारी निवासी बेलौड़ी थाना मोहनिया जिला भभुआ बिहार उम्र करीब 20 वर्ष ।
गिरफ्तारी व बरादगी का स्थान व समय-
एनएच 02 हाईवे ग्राम बरठी कमरौर पर स्थित सुहैल मुरादाबादी होटल के सामने दिनांक 19.01.225 समय करीब 13.50 बजे
बरामदगी का विवरणः-
1. एक ट्रक वाहन संख्या UP65AT5624
2. 140 रुपया नगदी
3. 28 राशि गोवंश ( 24 राशि बैल/साड, 04 राशि गाय)
बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरण में
1. प्रभारी निरीक्षक बिन्देश्वरी प्रसाद पाण्डेय- थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2. उ0नि0- रामप्यारे चौधरी थाना सैयदराजा चन्दौली ।
3. हे0का0 विपलेश राय थाना सैयदराजा चन्दौली शामिल रहे |