Chandauli : कमालपुर में होंडा की नई वेरिएंट हुई लांच, गिनाई खूबियां

Chandauli : कमालपुर में होंडा की नई वेरिएंट हुई लांच, गिनाई खूबियां

कमालपुर बाजार स्थित रस्तोगी होंडा शो रूम में सोमवार को होंडा की नई वेरिएंट एस पी 125 की लांचिग की गई।इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 91,936 रुपए है।

Chandauli : कमालपुर में होंडा की नई वेरिएंट हुई लांच, गिनाई खूबियां



पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय, चंदौली ।कमालपुर बाजार स्थित रस्तोगी होंडा शो रूम में सोमवार को होंडा की नई वेरिएंट एस पी 125 की लांचिग की गई।इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 91,936 रुपए है।जिसका शुभारंभ यूनियन बैंक कमालपुर के शाखा प्रबंधक रवि भूषण ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर उपस्थित कंपनी के एरिया हेड विराट गौतम में बताया यह मोटर साइकिल में एक नई तकनीकी OBD2B से बनी यह मोटर साइकिल टू ह्यिलर में अलग है।

यह ग्राहकों को संतुष्टि व टेक्नोलोजी का एकीकार किया है।इसमें नई तकनीकी अपनाई गई है।यह हर क्षेत्र में काफी सुरक्षित हैं।यह बाइक चलाने में काफी आरामदायक है।यह ग्राहकों के सहूलियत को देखते हुए बनाया गया है।ताकि होंडा की तरफ ग्राहक आकर्षित होकर अपने बजट का बाइक ले सके।शोरूम संचालक गिरधारी रस्तोगी ने बताया कि होंडा अपने नए वेरिएंट काफी सुंदर व अच्छा है।यह ग्राहकों के बजट के हिसाब से बनाया गया है।यह बाइक चलाने में काफी आरामदायक है।बाइक को लेने के लिए ग्राहक एजेंसी पर आकर देखकर ले सकते है।

नई बाइक शोरूम पर आ चुकी है।होंडा की तकनीक व स्टाइलिस्ट सबको काफी पसंद आ रहा है।इस अवसर पर शोरूम संचालक गिरधारी रस्तोगी,शशि चौधरी ,विष्णु रस्तोगी, कैलाश,संजय ,प्रीतम रस्तोगी सहित अन्य उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |