थानाध्यक्ष धानापुर महेश कुमार सिंह द्वारा गठित टीम द्वारा घर से माने से चोरी गये स्कार्पियो की बरामदी की गई है।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय, चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रचलित अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धानापुर महेश कुमार सिंह द्वारा गठित टीम द्वारा घर से माने से चोरी गये स्कार्पियो की बरामदी की गई है।
संक्षिप्त विवरण:-
उ0नि0 कृष्ण कुमार उपाध्याय मय हमराह को चोरी गयी स्कार्पियों के अपराध में त्वरित कार्यवाही के परिणाम स्वरूप मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी हुई स्कार्पियों खड़ान से धानापुर ब्लाक होते हुए जनपद वाराणसी कबाड़ की दुकान पर बेचने के लिए ले जा रहे हैं, इस सूचना पर वादी मुकदमा को साथ लेकर योजनाबद्ध तरीके से खड़ान से ब्लाक मार्ग पर आने वाले वाहनों की तलाशी प्रारम्भ की गई।
कुछ देर में एक वाहन आते दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया। वाहन चालक ने पुलिस टीम को देखकर वाहन को कुछ दूर पहले ही रोक दिया, जैसे ही पुलिस टीम वाहन के पास पहुंची और टार्च की रोशनी में देखा तो वाहन में आगे बैठे दोनों व्यक्तियों की वादी मुकदमा द्वारा पहचान लिया गया |
जिनके नाम क्रमशः 1. मनीष यादव उर्फ गुरुदयाल यादव पुत्र बुल्लु यादव निवासी ग्राम कवईपहाड़पुर खरहनिया थाना धानापुर जनपद चन्दौली 2. बब्लू विश्वकर्मा पुत्र श्यामबिहारी विश्वकर्मा निवासी हेतमपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली के रूप में की गयी। दोनों अभियुक्त अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
मौके पर खड़ी/बरामद वाहन की तस्दीक किया गया तो रजि0 नं0 UP66D1314 अंकित है, जिसकी वादी मुकदमा द्वारा भी अपनी वाहन के रुप में तस्दीक की गयी। उक्त वाहन को दिनांक 20.01.2025 को समय 01.30 बजे रात्रि कब्जा पुलिस में लिया गया। फरार अभियुक्तगण की तलाश पतारसी की जा रही है।
बता दें कि दिनांक 19.01.2025 को वादी लक्ष्मण प्रसाद पुत्र स्व0 बुद्धिराम प्रसाद निवासी ग्राम खड़ान थाना धानापुर जनपद चन्दौली ने थाना धानापुर पर लिखित तहरीर दिया कि ग्राम खड़ान में वादी के घर के दरवाजे पर खड़ी स्कार्पियों दिनांक 18/19.01.2025 की रात्रि में चोरी हो गयी है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 12/2025 धारा 303 बीएनएस पंजीकृत किया गया। अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बनायी गयी
पंजीकृत अभियोग
मु.अ.सं. 12/2025 धारा 303 बीएनएस थाना थानापुर चन्दौली।
बरामदगी
चोरी गई स्कार्पियो वाहन।
चोरी की घटना में शामिल अभियुक्तगण (फरार)
मनीष यादव उर्फ गुरुदयाल यादव पुत्र बुल्लु यादव निवासी ग्राम कवईपहाड़पुर खरहनिया थाना धानापुर जनपद चन्दौली.
बब्लू विश्वकर्मा पुत्र श्यामबिहारी विश्वकर्मा निवासी हेतमपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली
पुलिस टीम
SO महेश कुमार सिंह-थानाध्यक्ष थाना धानापुर जनपद चन्दौली
उ0नि0 कृष्ण कुमार उपाध्याय- चौकी प्रभारी भदाहूं
हे0का0 सुरेश यादव जनपद चन्दौली
का0 सोनू यादव
का0 अभिषेक दूबेशामिल रहे |