भारत रत्न जन नायक कर्पूरी ठाकुर जंयती 24 जनवरी पखवाड़े सप्ताह सामारोह अंतर्गत दिनांक 25 जनवरी को चंदौली मुख्यालय पर सामाजिक न्याय सम्मेलन होगा |
![]() |
इन्द्र जीत शर्मा |
25 जनवरी को चंदौली मुख्यालय पर आयोजित होगा सामाजिक न्याय सम्मेलन
Purvanchal News Print / Chandauli : जननायक कर्पूरी ठाकुर वंचितों के मसीहा थे उक्त बातें आज चकिया नगर में ठाकुर वांग में की सामाजिक , राजनैतिक संगठनों व आल इंडिया एएमसीए की बैठक में बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी व AMCA के नेता इन्द्र जीत शर्मा ने बोलते हुए कहा !
उन्होंने कहा कि भारत रत्न जन नायक कर्पूरी ठाकुर जंयती 24 जनवरी पखवाड़े सप्ताह सामारोह के अंतर्गत दिनांक 25 जनवरी को चंदौली मुख्यालय पर आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन होगा | बैठक में सामाजिक न्याय सम्मेलन पर विचार विमर्श किया गया ! विचार विमर्श मे सामाजिक न्याय सम्मेलन को सर्वसम्मति से भव्य रूप से करने का निर्णय लिया गया !
वक्ताओं ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को वंचितों पिछड़ों और शोषितों का मसीहा थे उन्हें हमेशा गरीबों की आवाज उठाने वाला नेता बताया अपने मुख्यमंत्री काल में समाज के हर वर्ग के गरीबों के लिए आरक्षण देकर सामाजिक न्याय की तरफ साहसी काम किया कार्य किया! 17 फरवरी 1988) भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री तथा दो बार मुख्यमंत्री थे |
लोकप्रियता के कारण उन्हें 'जननायक' कहा जाता है। 23 जनवरी 2024 को भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरान्त भारत के सर्वोच्च नागरिकसम्मान भारतरत्न से सम्मानित करने की घोषणा की है।कर्पूरी ठाकुर एक स्वतंत्रता सेनानी, दूरदर्शी राजनेता तथा किसानों, महिलाओं और समाज के वंचित वर्गों के हितैषी थे । जनहित के कार्यों के कारण जनमानस उन्हें 'जननायक' कह कर पुकारती है।
बैठक में इन्द्र जीत शर्मा के अलावा घनश्याम शर्मा एडवोकेट ,मुन्ना भास्कर , चन्द्रेश्वर शर्मा , जितेन्द्र प्रताप ,पप्पु शर्मा , बबलू शर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल रहें ! बैठक की अध्यक्षता रामभोग शर्मा ने किया !