Chandauli : संपूर्ण समाधान दिवस में 89 में से पांच का मौके पर ही हुआ निस्तारण

Chandauli : संपूर्ण समाधान दिवस में 89 में से पांच का मौके पर ही हुआ निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 89 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, 5 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा 5 प्रार्थना पत्रों पर टीम गठित कर मौके पर ही जांच करने के निर्देश दिये गये। 

Chandauli : संपूर्ण समाधान दिवस में 89 में से पांच का मौके पर ही हुआ निस्तारण

एक सप्ताह के अंदर आवेदनों का समुचित निस्तारण करने के दिए गए निर्देश 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट, दिवाकर राय / ब्यूरो चीफ चंदौली।

जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील नौगढ़ सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में किया गया।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाबों, जमीन की पैमाइश, दाखिल खारिज, अवैध कब्जे, चकरोड व नालियों से अतिक्रमण हटाने का कार्य पुलिस बल के साथ कराया जाए। शिकायतकर्ताओं को घटनास्थल पर बुलाएं। आगमन पर इसका लिखित उल्लेख करें तथा निस्तारण प्रकरण की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफर भी लें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 89 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, 5 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा 5 प्रार्थना पत्रों पर टीम गठित कर मौके पर ही जांच करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया।


पूरे समाधान दिवस में प्रभागीय वनाधिकारी, चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी कुन्दन राज कपूर, पुलिस, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .