IG Varanasi Mohit Gupta द्वारा SP चंदौली आदित्य लांग्हे, की मौजूदगी में कोतवाली चन्दौली का निरीक्षण किया गया।
🔹 पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में आईजी रेंज वाराणसी ने किया थाने के अभिलेखों, शस्त्रागार व परिसर का किया अवलोकन
🔹 बोले - थानास्तर पर प्रतिदिन होने वाले जनसुनवाई में जनता की समस्याओं ध्यानपूर्वक सुना जाए तथा पीड़ित को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता में हो
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी मोहित गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे, की अध्यक्षता में थाना कोतवाली चन्दौली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, भोजनालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, बैरक, शौचालय, हवालात, मालखाना व थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में सभी अभिलेखों, जनसुनवाई व महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर में दर्ज शिकायतों का भी परीशीलन किया गया।
थाना परिसर में खड़े वाहनों को अपराध के क्रमानुसार खड़ी कर नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया गया। मालखाने का निरीक्षण कर मालखाना मुहर्रिर को माल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर रिस्पांस टाइम कम करने हेतु निर्देश दिया गया। तत्पश्चात सैनिक सम्मेलन कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर उचित निर्देश दिया गया तथा उपस्थित सभी ग्राम चौकीदारों को कम्बल वितरित किया गया। थाना समाधान दिवस पर जनता की शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक चन्दौली राजेश कुमार सिंह को निर्देशित किया। तत्पश्चात प्रचलित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक माप-तौल परीक्षण का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, राजेश राय, थानाप्रभारी चन्दौली व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .