न्यायालयों में अभियोजन कार्यों की प्रभावी पैरवी को चुस्त दुरुस्त करने के लिए सहायक शासकीय अधिवक्ताओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है।
अपर शासकीय अधिवक्ता संजय कुमार त्रिपाठी अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम के न्यायालय में करेंगे अभियोजन का कामकाज
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /चंदौली,ब्यूरो चीफ दिवाकर राय । न्यायालयों में अभियोजन कार्यों की प्रभावी पैरवी को चुस्त दुरुस्त करने के लिए सहायक शासकीय अधिवक्ताओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। जिला शासकीय अधिवक्ता शशिशंकर सिंह ने बताया कि अपर शासकीय अधिवक्ता संजय कुमार त्रिपाठी अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम के न्यायालय में, अवधेश कुमार पाण्डेय अपर सत्र न्यायाधीश (द्रुतगामी) प्रथम के न्यायालय में गैंगेस्टर सहित सभी मामलों, जय प्रताप सिंह अपर सत्र न्यायाधीश विशेष (Sc/St) के न्यायालय में तो शिवराज सिंह अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय के न्यायालय में अभियोजन का कार्य करेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश विशेष (पॉक्सो) के न्यायालय में शमशेर बहादुर सिंह थाना चंदौली, सैयदराजा, शहाबगंज, धानापुर बलुआ तथा महिला थाना के सभी मामले तथा जमानत प्रार्थना पत्रों में, तो अवधेश नारायण सिंह थाना मुगलसराय, बबुरी, चकिया,सकलडीहा, कन्दवा व नौगढ़ के समस्त प्रकरणों एवं जमानत प्रार्थना पत्रों में तथा रमाकांत उपाध्याय थाना अलीनगर, जी आर पी दीनदयाल उपाध्याय नगर, इलिया, धीना व चकरघट्टा थानों के समस्त प्रकरणों एवं जमानत प्रार्थना पत्रों में अभियोजन कार्यों की पैरवी करेंगे। विनय कुमार सिंह पूर्व की भांति विद्युत से सम्बंधित समस्त प्रकरणों तथा राजेन्द्र कुमार पाण्डेय विशेष अधिवक्ता समस्त न्यायालयों में एम वी एक्ट के साथ साथ मेरे साथ जनपद न्यायाधीश के न्यायालय में अभियोजन कार्यों की पैरवी करेंगे।
श्री सिंह ने यह भी बताया कि मेरी अनुपस्थिति में जनपद न्यायाधीश के यहाँ अपर शासकीय अधिवक्ता संजय कुमार त्रिपाठी अभियोजन कार्यों सहित प्रशासनिक कार्यों को संपादित करेंगे। श्री सिंह ने समस्त अभियोजकों से यह आशा जताई है कि सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए बेहतर तरीके से अभियोजन कार्यों को संपादित करेंगे।