नगवां चोचकपुर पान्टूनपुल Mahakumbh 2025 की समाप्ति तक रहेगा बन्द

नगवां चोचकपुर पान्टूनपुल Mahakumbh 2025 की समाप्ति तक रहेगा बन्द

यह पान्टून दिनांक 07.01.2025 से महाकुम्भ 2025 की समाप्ति तक आवागमन बन्द रहेगा। इस अवधि में पैदल यात्रियों हेतु नौका संचालन की सुविधा रहेगी।

नगवां चोचकपुर घाट पर निर्मित पान्टूनपुल महाकुम्भ 2025 की समाप्ति तक रहेगा बन्द

पैदल यात्रियों हेतु नौका संचालन की सुविधा रहेगी उपलब्ध

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि० राजेश कुमार ने बताया कि जनपद चन्दौली एवं गाजीपुर के मध्य तहसील सकलडीहा के अन्तर्गत नगवां चोचकपुर घाट पर निर्मित पान्टूनपुल में वर्तमान में प्रयोग की जा रही चेकर्ड प्लेट को महाकुम्भ 2025 आवश्यकता के दृष्टिगत प्रयागराज भेजने हेतु लोक निर्माण विभाग उ०प्र० शासन से निर्देश प्राप्त हुए है।

यह पान्टून दिनांक 07.01.2025 से महाकुम्भ 2025 की समाप्ति तक आवागमन बन्द रहेगा। उक्त अवधि में पैदल यात्रियों हेतु नौका संचालन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .