माघी पूर्णिमा/रविदास जयंती व बराफात पर्व के दृष्टिगत जनपद चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था संचालित किये जाने के क्रम में रूट डायवर्जन किया जाता है।
माघी पूर्णिमा / रविदास जयंती व बराफात पर्व के दृष्टिगत वाहनों का बदला रास्ता
चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव,अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में माघी पूर्णिमा/रविदास जयंती व बराफात पर्व के दृष्टिगत जनपद चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था संचालित किये जाने के क्रम में निम्नलिखित रूट डायवर्जन किया जाता है।
1-हाईवे NH-19 पचपेड़वा बिहार की तरफ से आने वाली ट्रैफिक सर्विस लेन आलमपुर की तरफ नही उतरेगी, सीधे हाईवे से बनारस की तरफ जायेगी।
2-चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा)- से किसी भी प्रकार के मालवाहक/भार वाहन (पिकअप/मैजिक/डीसीएम) आदि वाहन जो वाराणसी की तरफ जाना चाहते हैं, को गंजी प्रसाद तिराहे से डायवर्ट करके गोधना चौराहा से एन0एच0-19/हाईवे से होते हुए जनपद वाराणसी को भेजा जायेगा।
3-सनबीम स्कूल तिराहा/एफसीआई तिराहा- मुगलसराय की तरफ से वाराणसी को जाने वाले मालवाहक/भार वाहन (पिकअप/ मैजिक आदि) को FCI तिराहे से डायवर्ट कर साहुपुरी तिराहे से होते हुए राम नगर की तरफ भेजा जायेगा, एफसीआई से पड़ाव चौराहे की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।
4- PAC तिराहा रामनगर से कोई भी वाहन (माल वाहक/भार वाहन) पड़ाव चौराहे की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा ।
5- 12.02.2025 को 02.00 A.M बजे से कोयला मंडी की कोई भी ट्रक तथा FCI तक के सारे ट्रासपोटरों के ट्रकों के लिए नो एंट्री/ नो एग्जिट प्लान लागू रहेगा अर्थात कोई भी ट्रक पड़ाव चौराहे की तरफ दिनांक 12.02.2025 की 02.00 A.M बजे से अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा ।
6- रामनगर लंका मैदान पर दिनांक-11.02.2025 की रात्रि के 8.00 बजे से नो एंट्री लगाई जाएगी अर्थात कोई भी मालवाहक/भारवाहन रामनगर की तरफ से पड़ाव की तरफ अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा ।
7- लंका मैदान पर कोयला मंडी के लिए दिन में पूर्व से जो नो एंट्री लागू है, पूर्ववत लागू रहेगी ।