जिला कारागार वाराणसी से अभियुक्त को साथ लेकर घटना में प्रयुक्त कट्टा (नाजायज तमंचा) अभियुक्त द्वारा बताए गए स्थान पेट्रोल पंप के आगे से झाड़ी में फेके कट्टा व खोखा बरामद किया गया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के निर्देशन के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक दया राम गौतम थाना कन्दवा के नेतृत्व में कन्दवा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश पुलिस अभिरक्षा रिमांड के क्रम में मु0अ0सं0 06/2025 धारा 115(2),352,351(2),333,109,191(2),191(3),190बी0एन0एस0 थाना कन्दवा जनपद चन्दौली से सम्बंधित अभियुक्त नागार्जुन सिंह उर्फ किन्सू सिंह पुत्र अजय शंकर सिंह उर्फ टूनटून सिंह निवासी कम्हरिया थाना कन्दवा जनपद चन्दौली को जिला कारागार वाराणसी से अभियुक्त को साथ लेकर घटना में प्रयुक्त कट्टा (नाजायज तमंचा) अभियुक्त द्वारा बताए गए स्थान पेट्रोल पंप के आगे से झाड़ी में फेके कट्टा व खोखा बरामद किया गया।
अभियुक्त नागार्जुन सिंह उपरोक्त का यह कार्य अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध का बोध कराते हुए बरामद उक्त नाजायज तमंचा को कब्जा पुलिस लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
🔹नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
नागार्जुन सिंह उर्फ किन्सू सिंह पुत्र अजय शंकर सिंह उर्फ टूनटून सिंह निवासी कम्हरिया थाना कन्दवा जनपद चन्दौली उम्र करीब 28 वर्ष
🔹 बरामदगी का विवरण-
01 नाजायज तमंचा व खोखा
🔹 बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक दया राम गौतमथाना कन्दवा जनपद चन्दौली
2- चौकी प्रभारी रविकांत चौहान चौकी रामपुर थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
3- हे0का0 देवेन्द्र सिंह थान कन्दवा जनपद चन्दौली
4-का0 अक्षय प्रसाद थाना कन्दवा जनपद चन्दौलीशामिल रहे |