खेल अनुशासन से देश बनेगा विश्व गुरु : कृष्णा सोनी

खेल अनुशासन से देश बनेगा विश्व गुरु : कृष्णा सोनी

मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं खेल आयोजक कृष्णा सेठ व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम व डॉ. अश्वनी कुमार ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर शुभकामनाएं दी | 

खेल अनुशासन से देश बनेगा विश्व गुरु : कृष्णा सोनी

Purvanchal News Print  / चन्दौली सकलडीहा , वरिष्ठ संवाददाता कृष्ण कुमार गुप्ता । ओम जी ब्रदर्स कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज रंगारंग समापन हुआ वहीं फाइनल विजयी टीम को मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं खेल आयोजक कृष्णा सेठ व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम व डॉ. अश्वनी कुमार ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर शुभकामनाएं दी | 

 बताते चलें कि सकलडीहा इंटर कॉलेज मैदान में ओम जी ब्रदर्स कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता की तरफ से 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से टीमों ने प्रतिभाग कर अपना जलवा बिखरा वहीं रविवार को दुर्गापुर स्पोर्टिंग क्लब एवं मुगलसराय युवा ट्यूटोरियल के बीच फाइनल रोमांचक मैच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए मुगलसराय की टीम ने 12 ओवर में 146 रन का लक्ष्य रखा वही दुर्गापुर स्पोर्टिंग  टीम ने पीछा करते हुए 12 ओवर में कुल 132 रन बनाए 14 रनों से मुगलसराय युवा ट्यूटोरियल ने मैच अपने नाम किया इस दौरान युवा खिलाड़ियों द्वारा चौके छक्के से मैच को यादगार बना दिया गया | 

 व्यापार मंडल अध्यक्ष की तरफ से हैट्रिक छक्का पर ₹1000 का पुरस्कार आउट आफ बाउंड्री दर्शकों के लिए कैच पर 700 का पुरस्कार तथा प्रत्येक छक्के पर 51 का पुरस्कार प्रदान किया गया व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं आयोजक कृष्णा सेठ ने कार्यक्रम के दौरान कहा की खेल अनुशासन से ही हमारा देश विश्व गुरु की तरफ बढ़ सकता है आज युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती जा रही है ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं का अंबार लगा हुआ है उन्होंने कहा कि जनपद चंदौली के खिलाड़ियों की मदद के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे साथ ही हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया| 

 जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल ऐसा माध्यम है जो युवाओं के प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करता है | प्रतिक्षा हॉस्पिटल एमडी डॉ अश्वनी कुमार ने कहा कि आज का युवा देश के विकास में अपना अहम योगदान निभा रहा है उन्होंने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अस्पताल की तरफ से निशुल्क इलाज एवं चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी | 

इस दौरान प्रतियोगिता आयोजक सूरज राय, रितेश राय, शनी राय, आनंद पांडेय के के मिश्रा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .