बाबा साहब डॉ बीआर आंबेडकर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. गंजी प्रसाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर जन पंचायत की शुरुआत किया गया |
संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है भाजपा , डिहवां में आयोजित पीडीए सम्मेलन में शामिल हुए सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता
Purvanchal News Print / चन्दौली / डीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता कृष्ण कुमार गुप्ता । समाजवादी पार्टी की ओर से रविवार को विकासखंड डिहवा स्थित गंजी प्रसाद पीजी कॉलेज परिसर में पीडीए जनपंचायत का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ पूर्व सांसद रामकिशुन और जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर आदि ने बाबा साहब डॉ बीआर आंबेडकर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व गंजी प्रसाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें संविधान को बचाने और बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर के विचारों को जन जन तक पहुँचाने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने का संकल्प कार्यकर्ताओं ने लिया।
इस दौरान पूर्व सांसद रामकिशन यादव ने कहा कि पीडीए लोकतांत्रिक जन आंदोलन हैं। इसमें पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक सहित अन्य समाज के लोग शामिल हैं। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव देश के ऐसे नेता हैं, जो समाज के उपेक्षित वर्गों, गरीबों, किसानों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं। जबकि सत्ताधारी भाजपा संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है। सपा भाजपा के मंसूबों को नाकाम करेगी। हर स्तर पर संविधान विरोधियों को मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा। कहा कि सपा जहां समाज के निचले वर्ग के विकास की बात करती है, वही सत्ताधारी भाजपा सिर्फ पूंजीपतियों के विकास की बात करती है। जो विकास सपा सरकार के कार्यकाल में हुआ। वह अब पूरी तरह ठप है। इसीलिए समाज का हर वर्ग परेशान है।
वहीं जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि भाजपा पीडीए की मजबूती को देखकर पूरी तरह घबरा गई है। इसलिए हर समय इस वर्ग के खिलाफ कुचक्र का षडयंत्र कर रही है। इसका जवाब आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में पीडीए मजबूती के साथ भाजपा को हटाने का काम करेगी। कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का मानना था कि पिछड़े वर्गों को शिक्षा से सबसे ज़्यादा फ़ायदा होगा. उन्होंने पिछड़े वर्गों के लिए कई काम किए और उन्हें बोलने का अधिकार दिया। उन्होंने संविधान बनाकर देश के एससी-एसटी और ओबीसी लोगों को बोलने का अधिकार दिया। कहा था कि मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता, और भाईचारा सिखाता है।
इस मौके पर पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव, पूर्व प्रमुख व पंचायत सदस्य मुलायम सिंह यादव, अमरनाथ जायसवाल मोनू, राजकुमार जायसवाल, गुलशेर सिद्दिकी, अयूब खां गुड्डू, सुदामा, औसाफ, जितेंद्र यादव जीतू, यासिन, यादवेश यादव, अंकित शास्त्री, चंद्रशेखर यादव, इंद्रजीत शर्मा, गुलाब गोंड, केशव राजभर, तेजबली यादव, रामचंद्र आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता विजय धुरिया और संचालन जलालुद्दीन अंसारी ने किया।