शादी के करीब सात माह बाद ही पति व ससुरालवालों ने बुलेट बाइक व 50 हजार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को भूखा रख मारना-पीटना शुरू कर दिया।
पूर्वांचल नई प्रिंट / फतेहपुर-बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र में शादी के करीब सात माह बाद ही पति व ससुरालवालों ने बुलेट बाइक व 50 हजार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को भूखा रख मारना-पीटना शुरू कर दिया। उसके पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उसके दामाद व तीन रिश्तेदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
मामला थाना जहांगीराबाद के ग्राम मड़वा निवासी चेतराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री काजल का विवाह 12 जुलाई 2024 को फतेहपुर के ग्राम नरायनपुर निवासी गोपाल के पुत्र अंकित से हुआ था। शादी में बाइक व चार लाख देने के बावजूद बारात में ही ससुरालवालों ने बुलेट मोटरसाइकिल व 50 हजार की मांग अचानक रख दी। रिश्तेदारों के समझाने पर किसी तरह पुत्री की विदाई की गई । लेकिन दहेज लोभियों ने ससुराल में मांगे गए दहेज को लेकर उसे की दिनों तक भूखा रखा और विरोध करने पर उसे मारा पीटा जाने लगा।
इस दौरान पड़ोसियों से पुत्री की जान खतरे में होने की सूचना मिलने पर वह उसकी ससुराल पहुंचा तो उसे बुरी तरह पिटाई किए जाने की बात सामने आई थी। जिसके चलते ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोगों ने सुलह समझौता कर दिया था। इसके बाद 13 फरवरी 2025 को पति अंकित, ससुर गोपाल, सास बिजमा व देवर अरुण उर्फ छोटू ने फिर पुत्री को लाठी डंडे से पीट कर हत्या करने का भरसक प्रयास किया।
पड़ोसियों के बीच बचाव के चलते उसकी जान बच सकी। जिस पर पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कोतवाल डी.के सिंह ने बताया, पीड़िता की तहरीर पर ससुराल पक्ष के चार लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।