एवती रामरूप दास पुर के सरस्वती पूजा पर माँ काली मंदिर पोखरे पर नवयुवक मंगल दल के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता जारी है।
प्रतियोगिता में में शामिल होने से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की खुलती है राह : पूर्व जिपं सदस्य सुशील सिंह
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
चंदौली जनपद के एवंती रामरूप दास पुर के सरस्वती पूजा पर माँ काली मंदिर पोखरे पर नवयुवक मंगल दल के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को तीसरे दिन जारी रहा। मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली,जिपंस प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह दीपू, इंदल सिंह बाबा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से हाथ मिलवाकर प्रतियोगिता का शुरुआत किया। प्रतियोगिता को देखने के लिए खेल प्रेमियों का काफी हुजूम जुटा रहा।
वालीबाल प्रतियोगिता में दो दर्जन क्षेत्रीय व जनपदीय टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें राम रूपदासपुर, जनौली, नोनार, जमानिया, सिसौड़ा, कमालपुर, धीना, गाजीपुर, धानापुर, ओदरा, चहनिया, डी एल डब्लू वाराणसी, मुगलसराय, हिनौता, कमहरिया, कपसीया,खजरा, एवती, कजेहरा ,माधोपुर, धनकर, छावनी बिहार,असना,मेढान, सिरकलपुर, विशुनपुरा, गाजीपुर आदि टीम शामिल रहा। खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।खेल प्रेमी ताली बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे।
कुल चौवालिस टीमों ने भाग लिया सेमी फाइनल में रामरूपदासपुर ने कम्हरियां को 31/25 से व प्रयाग राज ने मेढ़ान को 31/18 सेफरिजित किया फाइन रामरूपदासपुर व प्रयागराज के बीज तीन सेट का मैच बहुत ही रोमांचक कारी व आकर्षक रहा जिसमें रामरूदास पुर ने प्रयागराज को 2/1से पराजात कर ट्राफी पर कब्जा किया पुरस्कार संस्थापक नंदकुमार पाण्डेय के द्वारा वितरित किया गया जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंहसदस्यजिला पंचायत द्वय इंदल सिंह बाबा और मृत्युंजय सिंह दीपु पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी मंडल अध्यक्ष भाजपा चंद्रभान मौर्य सकल्डीहा बार अध्यक्ष अशोक यादव पूर्व प्रधान श्रीराम यादव पूर्व प्रधान नरेन्द्र यादव प्रधान मुन्ना मौर्य अध्यश्र शैलेंद्र गुप्ता अंजनी यादव व्यवस्थापक अजीत पाण्डेय सौरभ पाण्डेय संतोष सिंह अशोक सिंह किसान मोर्चों समेत हजारों दर्शक पस्दित थे निर्णायक दिनेश यादव बाबूलाल सामभुवन रामबड़ाइ व चंदररहेउद्घोषक जयकुमार सिंह कांति गुप्ता आशुतोष दूबे स्कोरर बेचन विश्वकर्मा समेत नव युवक मंगल दल समस्त ग्राम वासी का सहयोग प्राप्त हुआ
पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की राह खुल जाती है।टीम भावना से खेल खेलने पर जीत हासिल होगी।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह, मंडल अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य,संरक्षक नंद कुमार पांडेय, व्यवस्थापक अजीत कुमार पांडेय,रामजी तिवारी,अनिल श्रीवास्तव,नागेंद्र खरवार,धीरेन्द्र सिंह, टप्पू सिंह, श्रीराम चौबे,अनिल श्रीवास्तव, अशोक यादव एडवोकेट,नितिन तिवारी एडवोकेट, नरेंद्र यादव, श्रीराम यादव,आशुतोष दुबे, प्रशांत विश्वकर्मा, संजीत पांडेय,मुन्ना मौर्य,संतोष सिंह, बिट्टू यादव, ट्विंकल सिंह, सौरभ पांडेय, रिपुसुदन पांडेय, उपनिरीक्षक अमरेश मिश्रा आदि रहे।श्रीराम चौबे जिलामंत्री भाजपा किसान मोर्चा बेचन पाण्डेय राजेंद्र पाण्डेय नगेन्द्र प्रसाद का विशेष योगदान रहा |
संचालन डॉ0 जयकुमार सिंह ने किया। संरक्षक ब्राह्मण हित कारिणी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पाण्डेय, व्यवस्थापक अजीत कुमार पाण्डेय भाजपा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र रहे |