सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा 02 पिकअप से 14 गोवंशों को किया गया बरामद

सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा 02 पिकअप से 14 गोवंशों को किया गया बरामद

प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान 02 पिकअप से 14 गोवंशों को किया बरामद करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा 02 पिकअप से 14 गोवंशों को किया गया बरामद

🔹बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल के लिए तस्करी कर रहे 01 शातिर तस्कर को किया गया गिरफ्तार

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, राजेश राय, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में  प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय की टीम  द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान 02 पिकअप से 14 गोवंशों को किया बरामद करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 09.03.2025 को थाना सैयदराजा के उ0नि0 विजय प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चन्दौली की तरफ से आ रही पिकअप वाहन को नौबतपुर पिकेट से करीब 100 मीटर पश्चिम एनएच 02 हाइवे पर रोक लिया गया। पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान से कुल 06 गोवंश (05 राशि साड़ व 01राशि बैल) की बरामदगी करते हुए 01 शातिर गौ तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान करन विश्वकर्मा पुत्र शिवकुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम खालिसपुर थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी के रूप में हुयी।

उक्त कार्यवाही के दौरान ही कुछ देर बाद एक पिकप वाहन संख्या UP65HT2452 वाहन बहुत तेजी से आती दिखाई दी। जिसपर पुलिस टीम द्वारा वाहन की घेराबंदी की गई। इसी दौरान वाहन चालक पिकअप छोड़कर भाग गया। वाहन के निरीक्षण के दौरान कुल 08 राशि गोवंश ( 01  बैंल, 01 साड़, 05 राशि जिन्दा गाय व 01 मृत गाय) बरामद की गई।Google में खोजने के लिए यहां क्लिक करें अथवा purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | 

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 38/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रुरता निवा. अधि. व 325 बीएनएस 2023 का अभियोग पंजीकृत किया 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रुरता निवा. अधि. व 325 बीएनएस 2023  

गिरफ्तार अभियुक्त 

करन विश्वकर्मा पुत्र शिवकुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम खालिसपुर थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी 
गिरफ्तारी व बरादगी का स्थान व समय:- 
एनएच 02 हाइवे पर स्थित ग्राम नौबतपुर

बरामदगी का विवरणः-
एक पिकअप वाहन संख्या 
UP65HT2452
01 पिकअप वाहन (बिना नम्बर)
14 राशि गोवंश (06 राशि साड़, 02 राशि बैंल,  05 राशि जिवित गाय व 01 राशि मृत गाय)
एक मोबाइल एन्ड्रायड ओप्पो कम्पनी 
500 रुपया नगदी

बरामदगी  पुलिस टीम में 
प्रभारी निरीक्षक श्री विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय- थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
उ0नि0- विजय प्रताप सिंह चौहान थाना सैयदराजा चन्दौली। 
हे0का0 शिवशंकर बिन्द थाना सैयदराजा चन्दौली । 
हे.का. गोविन्द सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली । 
का. गौरव राय थाना सैयदराजा चन्दौली शामिल रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |