धानापुर में होली और ईद के त्योहारों को देखते पुलिस ने सोमवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला । इस मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना था ।
दैनिक शुभ भास्कर / धानापुर संवाददाता दीपक रस्तोगी : धानापुर में होली और ईद के त्योहारों को देखते पुलिस ने सोमवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला । थाना प्रभारी महेश सिंह के नेतृत्व में निकाले गए इस मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना था ।
हुए फ्लैग मार्च नरौली मोड़ से शुरू हुआ । यह सिंह मार्केट , गोल्डेन मार्केट , आजाद मार्केट , मौर्या मार्केट , सितापोखरी , रमरजाय चट्टी और शहीदगांव होते हुए थाने पर समाप्त हुआ । इस दौरान पुलिस ने लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की ।
थाना प्रभारी महेश सिंह ने कहा कि भारत गंगा - जमुनी तहजीब का देश है । यहां हिंदू - मुस्लिम मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं । उन्होंने लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी । पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी । Google में खोजने के लिए यहां क्लिक करें अथवा purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |
महेश सिंह ने महिलाओं से भी संवाद किया । उन्होंने महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया । किसी भी परेशानी में 112 पर कॉल करने की सलाह दी । विशेष रूप से युवतियों को सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया गया।पुलिस ने आश्वासन दिया कि वह लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार है |