द कोटा ग्लोबल स्कूल के anniversary celebration में जुटेंगे प्रदेश भर के बुद्धिजीवी : पुनीता सिंह

द कोटा ग्लोबल स्कूल के anniversary celebration में जुटेंगे प्रदेश भर के बुद्धिजीवी : पुनीता सिंह

बाघी गांव स्थित द कोटा ग्लोबल स्कूल का तीसरा anniversary celebration 28 मार्च को विद्यालय के प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा।
 

द कोटा ग्लोबल स्कूल के वार्षिकोत्सव में जुटेंगे प्रदेश भर के बुद्धिजीवी- पुनीता

स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव 28 मार्च, 2025 को बाघी में मनाया जाएगा

राकेश यादव रौशन , नंदगंज/ ग़ाज़ीपुर। क्षेत्र के बाघी गांव स्थित द कोटा ग्लोबल स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव 28 मार्च को विद्यालय के प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर के बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी विद्यालय की प्रिंसिपल पुनीता सिंह (खुशबू) ने दी है।

    पुनीता ने आगे बताया कि 28 मार्च को होने वाले anniversary celebration में प्रदेश के पत्रकार, शिक्षाविद, समाजसेवी, राजनेता, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी आदि को आमंत्रित किया गया है, सभी ने आगमन की सहमति दी है।वार्षिकोत्सव में गायन, वादन, नुक्कड़ नाटक, लोकगीत, भाषण आदि के कार्यक्रम बच्चों के द्वारा किये जायेंगे। इसी कार्यक्रम में समाज के कुछ गणमान्य लोगों को उनके समाजहित के कार्यों के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। 

   स्कूल की स्थापना के संदर्भ में पूछने पर उन्होंने बताया कि हमने अपने गांव में एक उच्च स्तरीय कॉन्वेंट स्कूल की कमी को महसूस किया, जिसमें पढ़ लिखकर छात्र -छात्राएं आगे जाकर मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रशासनिक सेवाओं में अपना कैरियर बना सकें। 

इस तरह ग्रामीण अंचल में द कोटा ग्लोबल स्कूल की स्थापना आज से तीन साल पहले की गई। हमारी फैकल्टी का प्रयास रहता है कि यहां के विद्यार्थी शहर के विद्यार्थियों को टक्कर दें।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .