धीना थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कमालपुर पर चौकी इंचार्ज सतीश प्रकाश के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
आगामी दिनों में राम नवमी और ईद का पर्व
दोनों समुदायों से मिलजुल कर मनाने की अपील की
त्यौहार में खलल डालने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
धीना थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कमालपुर पर चौकी इंचार्ज सतीश प्रकाश के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।इसमें आगामी त्यौहार ईद व रामनवमी को मिलजुल कर मनाने का अपील किया गया।इस दौरान दोनों सम्प्रदाय सहित सम्मानित लोग मौजूद रहे।जिसमें त्यौहार में खलल डालने वालों पर कार्रवाई करने का बात कही गई।
कमालपुर चौकी प्रभारी सतीश प्रकाश ने कहा कि आगामी दिनों में ईद व रामनवमी का पर्व है।ऐसे में दोनों संप्रदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाए। त्यौहार में खलल डालने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई किया जाएगा।ईद आपसी प्रेम सौहार्द और भाईचारे का पर्व है।इसको सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस गंभीर है।
ऐसे में अराजक और उपद्रवी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।अगर कोई आपकी जानकारी में हो तो पुलिस को सूचित करें आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
सोशल मीडिया के किसी अफवाह पर ध्यान न दे।अक्सर देखा जाता है कि द्वेष फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर विडियो को प्रसारित कर माहौल को खराब करने की अवांछनीय तत्व कोशिश करते है।ऐसे में इससे सावधान रहने की जरूरत है।त्यौहार पर सादे वर्दी में भी पुलिस के जवान चक्रमण करते रहेंगे।
इस मौके पर शंकर गुप्ता, जलील अंसारी, नीरज अग्रहरि,सुदामा जायसवाल, इमरान अली, तसउवर अली, मुन्ना अली, वकीलू रहमान, पप्पू अली, शिवजी वर्मा, फखरे आलम,राहुल पांडेय, अरविंद वर्मा, अनिल उपाध्याय, मुख्तार अली, गणेश अग्रहरि, सोनू यादव, सकील अहमद आदि रहे।