ढोलक, हारमोनियम, झाझ पर खूब गाये गये फाल्गुनी गीत

ढोलक, हारमोनियम, झाझ पर खूब गाये गये फाल्गुनी गीत

शुक्रवार को सुबह रंग की होली के बाद पौने दो बजे जुमे की नमाज अदा की गयी |गंगा जमुनी की संस्कृति क़ायम कर हिन्दू मुस्लिम भाइयों सहित हर वर्ग के लोगों ने अबीर ग़ुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की मुबारक बाद दी |

मुख्य बातें : - 

🔹हिन्दू -मुस्लिम सहित हर वर्ग के लोगों ने एक दूसरे को अबीर ग़ुलाल लगा होली की शुभकामनायें दी 
🔹 चंदौली जनपद के हर गाँव मुहल्ले पर पुलिस की कड़ी चौकसी रही
🔹 पुलिस अपने वाहनों से हुटर बजाते चक्रमण करती रही 
🔹होली, जुमे की नमाज सकुशल हुई सम्पन्न

Purvanchal News Print /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

जनपद में बृहस्पतिवार की रात्रि आधी रात होलिका दहन के साथ होली गीत के साथ जोगीरा सर रऱ के साथ लोगों ने ढोलक झाल पर थिरकते नजर आये |
शुक्रवार को सुबह रंग की होली के बाद पौने दो बजे जुमे की नमाज अदा की गयी |गंगा जमुनी की संस्कृति क़ायम कर हिन्दू मुस्लिम भाइयों सहित हर वर्ग के लोगों ने अबीर ग़ुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की मुबारक बाद दी |

वहीं भाँग की ठंढई, गुझिया, मिठाई, सोडा की भी ब्यवस्था रही |जुमे की नमाज अदा होने के बाद जनपद के हर गाँव में टोली बनाकर ढोलक, हारमोनियम, झालके साथ होली के गीत देर रात तक चलता रहा जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया |पुलिस की कड़ी चौकसी बनी रही |


धीना थाना क्षेत्र के रैथा गाँव में अजय कुमार राय के द्वार पर पिछले साल की तरह फाल्गुनी गीत गाकर अरविन्द उपाध्याय, नायब गोंड, राजकुमार खरवार,श्याम सुंदर उपाध्याय, सुदर्शन खरवार, प्रदीप राम, दीपक राम दिनेश मौर्या ने एक से एक फाल्गुनी गीत गाकर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया | Google में खोजने के लिए यहां क्लिक करें अथवा purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |


उक्त अवसर पर विनीत कुमार राय उर्फ़ (रिंकू राय ),दिवाकर राय, विजयी राय, रमाकांत उपाध्याय, सिंटू उपाध्याय, धीरेन्द्र कुमार राय, राकेश राय, अनिल राय, विपिन राय, अवध नारायन राय, मुहम्मद दिलशेर, मुहम्मद अली, हरिओम राय, दुर्गेश राय, ओमप्रकाश यादव, उदल यादव, सत्तन यादव, महेंद्र राम, पखंडी राम, लोकनाथ राम, संतोष पाण्डेय, राम अवतार खरवार, सियाराम यादव, घूरफेकन राम, टेंगरी कुम्हार,मिथुन कुमार सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे |बरिष्ठ उपनिरीक्षक खेदूराम भारती भी अपने सहकर्मी पुलिस के साथ उपस्थित रहे |

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .