सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पीथापुर गांव की समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / सकलडीहा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पीथापुर गांव की समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।हादसा उस समय हुआ जब युवक घर से नोनार बाजार जा रहा था।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
नागनपुर गांव निवासी उदयनारायण राजभर के चार पुत्र चंदन,कुंदन,सूरज और शक्तिमान थे।सूरज (22)नागनपुर स्थित अपने घर से शाम करीब 3 बजे नोनार के लिए निकला।जैसे ही वह तीथापुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पोल संख्या 731/1 और 732/1 के पास से गुजर रहा था तभी डाउन लाइन पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया।जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणो की भीड़ जुट गई।वही सूचना मिलने पर पहुची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।युवक की मौत पर पिता उदयनारायण,मां अमरावती का रो-रोकर बुरा हाल है।